Budh Gochar In Tula: ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को, वाणी, बुद्धि, तर्क, संवाद, गणित, चतुरता, शेयर बाजार, अर्थव्यवस्था और मित्र का कारक माना जाता है। साथ ही बुध ग्रह को ग्रहों का राजकुमार भी माना गया है। इसलिए जब भी बुध ग्रह की चाल में बदलाव होता है, तो उसका प्रभाव इन सेक्टरों के साथ सभी राशियों सीधेतौर पर पड़ता है। आपको बता दें कि अक्टूबर में बुध ग्रह तुला राशि में भ्रमण करने जा रहे हैं। जिससे 3 राशि के जातकों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। साथ ही इन राशियों की धन- संपत्ति में अपार बढ़ोतरी के आसार हैं। आइए जानते हैं ये राशियां कौन सी हैं…
कुंभ राशि (Kumbh Zodiac)
आप लोगों के लिए बुध ग्रह का गोचर लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह गोचर आपकी राशि से नवम भाव में संचरण करने जा रहे हैं। इसलिए इस दौरान आपको भाग्य का साथ मिल सकता है। साथ ही आप किसी धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। वहीं आपको करियर में ऐसे अवसर मिल सकते हैं जो आपको आगे बढ़ाने का काम करेंगे और जिनका इंतजार आप काफी समय से कर रहे थे। साथ ही आप छोटी या बड़ी यात्रा कर सकते हैं। साथ ही इस समय आपके परिवार में आपसी सामंजस्य अच्छा होगा और सभी लोगों के साथ आपके संबंधों में मधुरता बढे़गी। वहीं इस दौरान प्रतियोगी छात्रों को किसी परीक्षा में सफलता मिल सकती है।
तुला राशि (Tula Zodiac)
बुध ग्रह का राशि परिवर्तन तुला राशि के जातकों को अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से लग्न भाव पर संचरण करेंगे। इसलिए इस दौरान आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। साथ ही इस समय आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी। साथ ही समाज में आपको मान- सम्मान और प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी। वहीं इस दौरान आपका कारोबार भी बेहतर स्थिति में रहेगा। सेहत के मामले में आप पहले से बेहतर महसूस करेंगे। साथ ही इस दौरान आपकी इच्छाओं की पूर्ति होगी। साथ ही अविवाहित लोगों को विवाह का प्रस्ताव आ सकता है। साथ ही शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन खुशनुमा रहेगा। साथ ही जीवनसाथी की तरक्की हो सकती है।
कर्क राशि (Cancer Zodiac)
आप लोगों के लिए बुध ग्रह का गोचर लाभकारी साबित हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी गोचर कुंडली के चतुर्थ भाव में संचरण करेंगे। इसलिए इस समय आपको भौतिक सुखों की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही आपके परिवार में आपसी सामंजस्य अच्छा होगा और सभी लोगों के साथ आपके संबंधों में मधुरता बढे़गी। वहीं इस दौरान आप कोई वाहन या प्रापर्टी खरीद सकते हैं। साथ ही जो लोग रियल स्टेट, प्रापर्टी, जमीन- जायदाद से जुड़ा व्यापार करते हैं, तो उनके लिए यह समय लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। वहीं इस सयम आपको माता का सहयोग प्राप्त होगा।