ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुद्धि के दाता और ग्रहों के राजकुमार बुध ग्रह एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करते हैं। ऐसे ही बुध 01 फरवरी 2024 की दोपहर 02 बजकर 08 मिनट पर मकर राशि में प्रवेश कर रहे हैं। बुध के शनि की राशि में जाने से कुछ राशियों को विशेष लाभ मिलेगा,तो कुछ राशियों को संभलकर रहने की जरूरत है। आइए जानते बैं बुध के मकर राशि में प्रवेश करने से किन राशियों को मिलेगा लाभ…
मेष राशि (Mesh Zodiac)
इस राशि के बुध दसवें भाव में रहेंगे। ऐसे में इस राशि के जातकों को खूब लाभ मिलने के आसार नजर आ रहे हैं। करियर की बात करें, तो अपने लक्ष्य को पाने में कामयाब हो सकते हैं। इसके साथ ही विदेश में नौकरी करने का भी अवसर मिल सकता है। इसके साथ ही अपने काम से संतुष्ट और खुश नजर आएगा। आपकी कड़ी मेहनत और लगन की सराहना की जाएगी। इसके साथ ही काम के सिलसिले में यात्राएं करनी पड़ सकती है। बिजनेस में भी खूब मुनाफा मिलने के आसार नजर आ रहे हैं। इस राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति मिली जुली रहने वाली है। खूब धन कमाएंगे। लेकिन खर्च भी अधिक करेंगे।
वृषभ राशि (Vrishbha Zodiac)
इस राशि में बुध नौवें भाव में रहेंगे। ऐसे में इस राशि के जातक अधिक से अधिक पैसा कमाने में कामयाब हो सकते हैं। करियर, बिजनेस के साथ आय के नए स्त्रोत खुलेंगे। इसके साथ ही परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगी। अपनी लगन और मेहनत से करियर में खूब उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। इसके साथ ही आप इंसेंटिव या फिर पदोन्नति पा सकते है। आर्थिक स्थिति अच्छी रहने वाली है। इसके साथ ही बचत करने में भी कामयाब हो सकते हैं।
कन्या राशि (Kanya Zodiac)
इस राशि में बुध पांचवें भाव में रहेंगे। ऐसे में इस राशि के जातकों को अपार धन संपदा के साथ नौकरी में नए अवसर मिल कते हैं। आपका पूरा ध्यान काम में होगा। इससे आपको अधिक सफलता मिलने के आसार नजर आ रहे हैं। आप काम के सिलसिले से लंबी यात्रा पर भी जा सकते बैं। इसके साथ ही कोई अच्छी नौकरी का ऑफर मिल सकता है। खुद के व्यापार में भी खूब लाभ मिलेगा। शेयर मार्केट में पैसा कमाने में भी कामयाब हो सकते हैं। वैवाहिक जीवन में खुशियां बनी रहेगी। इसके साथ ही पार्टनर के साथ अच्छा समय बीतेगा।
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।
