Bhadra Rajyog 2024: ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक ग्रह एक निश्चित अवधि पर उदय और अस्त होते हैं। जिसका प्रभाव मानव जीवन और पृथ्वी पर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि बुध ग्रह अक्टूबर में उदित होने जा रहे हैं। ऐसे में भद्र राजयोग का निर्माण होने जा रहा है। जिसका प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनको इस समय करियर और कारोबार में तरक्की के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये राशियां कौन सी हैं…
कन्या राशि (Kanya Zodiac)
आप लोगों के लिए भ्रद राजयोग लाभकारी साबित हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से लग्न भाव पर संचऱण करेंगे। इसलिए इस दौरान आपके व्यक्तित्व नें निखार देखने को मिलेगा। साथ ही इस अवधि में आपकी कार्य करने की शैली में निखार आएगा। वहीं साथ ही आप इस दौरान जो भी निवेश करेंगे वह आपके लिए लाभकारी साबित होंगे। आपको अच्छी मात्रा में बड़ा धन लाभ मिलेगा। आपकी इनकम इस दौरान दोगुनी हो सकती है। वहीं शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन खुशनुमा रहेगा। साथ ही अविवाहित लोगों को विवाह का प्रस्ताव आ सकता है।
मकर राशि (Makar Zodiac)
भद्र राजयोग बनने से मकर राशि के जातकों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। क्योंकि बुध ग्रह आपकी गोचर कुंडली के नवम भाव पर संचरण करने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपका भाग्योदय हो सकता है। साथ ही इस अवधि में आप काम- कारोबार के संबंध से यात्राएं कर सकते हैं। वहीं इस समय कार्यस्थल पर सभी कामों में सफलता मिलने लगेगी। आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां आएंगे। इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति काफी अच्छी रहने वाली है। वहीं इस दौरान आप किसी धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। साथ ही आप अपने आत्मविश्वास के बल पर काफी कुछ हासिल करने में सफल रहेंगे।
वृष राशि (Taurus Zodiac)
आप लोगों के लिए भद्र राजयोग शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी गोचर कुंडली के पंचम भाव पर संचरण करने जा रहे हैं। इसलिए इस दौरान आपको संतान से जुड़ा कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है। साथ ही आप प्रॉपर्टी, घर या वाहन भी खरीद सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपको अपार सफलता मिलेगी। आपका मन प्रसन्न और संतुष्ट रहने वाला है। वहीं इस समय नौकरीपेशा जातकों को प्रमोशन भी मिल सकता है। आपके वेतन में भी वृद्धि होगी। वहीं इस समय आपकी इच्छाओं की पूर्ति हो सकती है। साथ ही धन की सेविंग करने में आप सफल रहेंगे।