Lakshmi Narayan And Kendra Trikon Yog: बुद्धि के कारक बुध के राशि परिवर्तन का असर हर राशि के जातकों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य पड़ता है। ग्रहों के राजकुमार एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करने के साथ-साथ स्थिति में बदलाव करते रहते हैं।  बता दें कि इस समय बुध मीन राशि में विराजमान है। वहीं मई माह की 10 तारीख को शाम 06 बजकर 39 मिनट पर मेष राशि में प्रवेश कर जाएंगे। बता दें कि मेष राशि में पहले से ही दैत्यों के गुरु शुक्र विराजमान है। ऐसे में बुध और शुक्र की युति से लक्ष्मी नारायण योग का निर्माण हो रहा है। इसके अलावा  बुध और शुक्र मिलकर केंद्र त्रिकोण राजयोग भी बना रहे हैं, क्योंकि बुध पंचम भाव के स्वामी और शुक्र चतुर्थ भाव के स्वामी है। त्रिकोण के भाव और केंद्र के भाव के स्वामी एक साथ होने से केंद्र त्रिकोण योग का निर्माण हो रहा है। एक साथ दो-दो राजयोग बनने से कुछ राशि के जातकों के जीवन में सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है। बता दें कि ये योग 10 मई से 19 मई तक रहेगा, क्योंकि फिर शुक्र राशि परिवर्तन करके वृषभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे। आइए जानते हैं एक साथ दो-दो राजयोग बनने से किन राशि के जातकों को खूब लाभ मिल सकता है…

मीन राशि में बना महाविस्फोट ‘अंगारक योग’, इन राशियों का होगा भाग्योदय, हर काम में मिलेगी सफलता

मेष राशि (Mesh Zodiac)

मेष राशि के लग्न भाव में लक्ष्मी नारायण योग बन रहे हैं। इसके साथ ही केंद्र त्रिकोण योग बनने से इस राशि के जातकों को विशेष लाभ मिल सकता है। मां लक्ष्मी की कृपा से हर क्षेत्र में सफलता हासिल होगी। इसके साथ ही रुका हुआ पैसा मिलने के साथ कर्ज से छुटकारा मिलेगा। आय के नए स्त्रोत खुलेंगे और बचत करने में भी कामयाब हो सकते हैं। शुक्र और बुध की कृपा से नौकरी में भी खूब लाभ मिलने के योग बन रहे हैं। आपकी मेहनत रंग लाएगी और वरिष्ठ अधिकारी आपके काम से प्रसन्न हो सकते हैं। ऐसे में आपके तरक्की के रास्ते खुल सकते हैं। सैलरी में वृद्धि के साथ अच्छा-खासा इंक्रीमेंट हो सकता है। व्यापार के क्षेत्र की बात करें, तो नया बिजनेस शुरू करना इस अवधि में लाभकारी सिद्ध हो सकता है। इसके साथ ही पार्टनरशिप में किए गए व्यापार में लाभ मिलने के चांसेस नजर आ रहे हैं।

मिथुन राशि (Mithun Zodiac)

इस राशि के जातकों के ऊपर बुध और शुक्र का विशेष वरदान होगा। ऐसे में इस राशि के जातकों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। लंबे समय से रुके काम पूरे होंगे। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। इसके साथ ही अपने बोलने और सोचने के कौशल से हर क्षेत्र में सफलता के साथ मान-सम्मान की वृद्धि होगी। आप से लोग प्रेरित हो सकते हैं। मेहनत का फल मिलेगा। नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन के साथ अन्य लाभ मिलेगा। इसके साथ ही बेरोजगारों या फिर नई नौकरी तलाश रहे जातकों को कई अवसर मिल सकते हैं। ऐसे में आपको सोच-समझकर सही निर्णय लेने की जरूरत है। आर्थिक स्थिति मजबूत होने वाली है। बेवजह हो रहे खर्च से अब मुक्ति मिल सकती है। स्वास्थ्य अच्छा रहने वाला है। लव लाइफ और दांपत्य जीवन की बात करें, तो पार्टनर के साथ अच्छा समय बीतेगा।

तुला राशि (Tula Zodiac)

लक्ष्मी नारायण और केंद्र त्रिकोण राजयोग तुला राशि के जातकों के लिए लाभकारी सिद्ध हो सकता है। इस राशि में बुध और शुक्र की युति सातवें भाव में हो रही है। ऐसे में इस राशि के जातकों का मन अध्यात्म की ओर अधिक होगा। नौकरीपेशा लोगों का कार्यस्थल में अच्छा समय बीतेगा। वरिष्ठ लोगों और सहकर्मियों का साथ मिल सकता है। ऐसे में आप अपने लक्ष्य को पाने में कामयाब हो सकते हैं। सट्टेबाजी और शेयर मार्केट के माध्यम से आप धन कमाने में कामयाब हो सकते हैं। अविवाहितों को शादी का प्रस्ताव आ सकता है। लव लाइफ में खुशियां ही खुशियां आएगा। इसके साथ ही दांपत्य जीवन भी अच्छा रहने वाला है।

डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।