Budh Shukra Yuti 2024: हिंदू पंचांग के अनुसार, दीवाली से ठीक पहले यानि धनतेरस के शुभ अवसर पर बुध देव राशि परिवर्तन करने वाले हैं। दरअसल 29 अक्टूबर 2024 को बुध देव मंगल की राशि वृश्चिक में प्रवेश करेंगे। जहां पहले से ही शुक्र ग्रह मौजूद हैं। ऐसे में इस दिन लक्ष्मी नारायण योग का निर्माण हो रहा है। वहीं ज्योतिष की मानें तो धनतेरस के दिन वृश्चिक राशि में शुक्र और बुध की युति कुछ राशियों के लिए भाग्यशाली साबित हो सकता है। इस दौरान ये राशि वाले कारोबार में जमकर कमाई करेंगे। जानिए इन लकी राशियों में कहीं आपकी राशि तो नहीं।
मेष राशि (Mesh Rashi)
बुध गोचर के प्रभाव से आपको आर्थिक लाभ होने वाला है। आमदनी का नया जरिया मिलेगा। करियर में उन्नति मिलने के योग हैं। यह समय आपके लिए भाग्यशाली साबित होगा। इस दौरान खूब नाम कमाएंगे। सेहत बेहतर रहेगा। आर्थिक मामलों में यह गोचर आपके लिए लाभ दिलाने वाला साबित होगा।
मिथुन राशि (Mithun Rashi)
बुध गोचर से लक्ष्मी नारायण योग बनने की वजह से मिथुन राशि वाले जातकों को लाभ मिलेगा। व्यापार में मुनाफा हो सकता है। जो लोग नौकरी कर रहे हैं उन्हें जबरदस्त लाभ मिलने की संभावना है। वैवाहिक जीवन में प्यार बढ़ेगा। लव लाइफ के लिए भी समय बेहतरीन है। परिवारवालों का साथ मिलेगा।
कुंभ राशि (Kumbh Rashi)
कुंभ राशि वाले जातकों के लिए बुध गोचर लाभदायक साबित होने वाला है। खासकर जो लोग मीडिया, सिंगिग, वकालत जैसे प्रोफेशन से जुड़े हैं उनके लिए यह गोचर बेहतरीन रहने वाला है। इस दौरान आपके रुके हुए कार्य पूरे होंगे। नौकरी में चली आ रही परेशानी दूर होगी। करियर में अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। काम के सिलसिले में यात्रा पर जा सकते हैं।
मीन राशि (Meen Rashi)
मीन राशि वाले जातकों के लिए यह गोचर शुभ साबित होने वाला है। नौकरी खोज रहे लोगों को अच्छी नौकरी मिलने की संभावना है। परिवारवालों के साथ कहीं घूमने की योजना बना सकते हैं। नौकरीपेशा हैं तो आपकी सैलेरी में बढ़ोतरी हो सकती है। छात्रों के लिए समय शुभ है।