Budh Planet Margi: वैदिक ज्योतिष के अनुसार ग्रह एक निश्चित अंतराल पर मार्गी और वक्री होते हैं, जिसका प्रभाव देश- दुनिया के साथ मानव जीवन पर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि 1 जनवरी को ग्रहों के राजकुमार बुध ग्रह मार्गी हो गए हैं और वह 2 अप्रैल तक मार्गी अवस्था में ही विराजमान रहेंगे। जिसका प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनको इस समय आकस्मिक धनलाभ और तरक्की के योग बन रहे हैं। साथ ही इन राशियों की धन- दौलत में अपार बढ़ोतरी हो सकती है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
कुंभ राशि (Kumbh Zodiac)
आप लोगों के लिए बुध ग्रह का मार्गी होना लाभदायक साबित हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से इनकम भाव पर मार्गी हुए हैं और वह 2 अप्रैल तक यही सीधी चाल चलेंगे। इसलिए इस समय आपकी आय में जबरदस्त बढ़ोतरी हो सकती है। साथ ही आय के नए सोर्स बन सकते हैं। वहीं आपको निवेश से लाभ के योग बन रहे हैं। वहीं अगर आप शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में धन का निवेश करना चाहते हैं, तो यह समय अनुकूल है। वहीं आपके कौशल में अच्छा सुधार आएगा, जिसका फायदा कार्यस्थल पर मिलेगा और आपके प्रभाव में वृद्धि होगी।
वृश्चिक राशि (Scorpio Zodiac)
बुध ग्रह का मार्गी होना वृश्चिक राशि के जातकों को आय और लाभ के लिहाज से लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से लग्न भाव पर मार्गी हुए हैं। इसलिए आपकी राशियों के लोगों में एकाग्रता बढ़ेगी और बुद्धि विकास तरक्की के लिए अच्छे निर्णय लेने में सक्षम होंगे। वहीं काम- कारोबार में आपको अच्छी सफलता मिलेगी। वहीं जीवनसाथी के साथ मिलकर संयुक्त रूप से संपत्ति या धन बढ़ा सकते हैं। साथ ही इस समय अविवाहित लोगों को विवाह का प्रस्ताव आ सकता है।
कन्या राशि (Kanya Zodiac)
आप लोगों के लिए बुध ग्रह का सीधी चाल चलना अनुकूल साबित हो सकता है। क्योंकि एक तो बुध ग्रह आपकी राशि के स्वामी हैं। साथ ही बुध ग्रह आपकी राशि से चतुर्थ भाव पर मार्गी हुए हैं। इससिए इस सम आपको वाहन और प्रापर्टी का सुख प्राप्त हो सकता है। वहीं कार्यस्थल पर आप अपने कार्यों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे, जिससे साल आपका करियर नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगा। वहीं अगर आप रियल स्टेट, मेडिकल, प्रापर्टी, होटल लाइन से संबंधित व्यापार करते हैं तो आपको अच्छा लाभ हो सकता है।