Budh Planet Margi: ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक ग्रह एक निश्चित अवधि पर सीधी और उल्टी चाल चलते हैं, जिसका असर देश- दुनिया के साथ पृथ्वी पर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि 25 अप्रैल को व्यापार के दाता बुध ग्रह मार्गी होने जा रहे हैं। जिसका असर सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनकी इस दौरान किस्मत पलट सकती है। साथ ही इन राशियों की धन- दौलत में अपार बढ़ोतरी हो सकती है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
कर्क राशि (Cancer Zodiac)
आप लोगों के लिए बुध ग्रह की मार्गी होना लाभदायक साबित हो सकता है। क्योंकि यह बुध ग्रह आपकी राशि से नवम भाव पर मार्गी होने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपको भाग्य का साथ मिल सकता है। वहीं इस अवधि के दौरान परिवार में सभी सदस्यों की अच्छी उन्नति भी होगी। गोचर काल में आपके खर्चे कम हो जाएंगे और अटके धन की प्राप्ति होगी। वहीं इस अवधि में आप किसी धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। साथ ही इस दौरान आप देश- विदेश की यात्रा भी कर सकते हैं।
कुंभ राशि (Kumbh Zodiac)
बुध ग्रह का सीधी चाल चलना कुंभ राशि के जातकों को शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी गोचर कुंडली के धन भाव पर मार्गी होने जा रहे हैं। इसलिए इस दौरान आपकी इच्छाएं पूरी होने के संकेत मिल हे हैं और संतान की तरक्की हो सकती है। इस दौरान व्यवसाय के क्षेत्र में कई उपलब्धियां हासिल करेंगे और आपका आत्म विश्वास उच्च स्तर पर रहेगा। वहीं इस समय आपकी वाणी में प्रभाव देखने को मिलेगा। जिससे लोग इंप्रेस होंगे।
वृष राशि (Taurus Zodiac)
आप लोगों के लिए बुध ग्रह का मार्गी होना अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से इनकम और लाभ स्थान पर मार्गी होने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपकी इनकम में अच्छी बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं इस समयआप ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने में कामयाब होंगे और धन दौलत में अच्छी वृद्धि होगी। अगर आप वाहन या संपत्ति की खरीदारी कर सकते हैं। साथ ही जिन लोगों का काम एक्सपोर्ट और इंपोर्ट से जुड़ा हुआ है, उनको अच्छा लाभ हो सकता है।