Budh Gochar 2022: वैदिक ज्योतिष के अनुसार ग्रह समय- समय पर एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करते हैं और इसका प्रभाव मानव जीवन पर पड़ता है। आपको बता दें कि ग्रहों के व्यापार और बुद्धि के दाता बुध देव ने 24 मार्च को मीन राशि में प्रवेश कर लिया है। बुध ग्रह का संबंध शेयर मार्केट, व्यापार, बुद्धि और तर्कशक्ति से माना जाता है। इसलिए बुध ग्रह के गोचर का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा लेकिन 3 राशियां ऐसीं हैं, जिनको इस गोचर से अच्छा धनलाभ और फायदा हो सकता है। आइए जानते हैं ये 3 राशियां कौन सीं हैं…
मिथुन राशि: आपके लिए बुध का गोचर लाभकारी सिद्ध हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपके दशम स्थान में गोचर कर रहे हैं। जिसे जॉब और करियर का भाव कहा जाता है। इसलिए इस समय आपको बिजनेस में अच्छा धनलाभ हो सकता है। साथ ही नए व्यवसायिक संबंध बन सकते हैं। जो लोग नौकरी के लिए प्रयासरत हैं उनको नई नौकरी का प्रस्ताव आ सकता है। या फिर जो लोग नौकरी कर रहे हैं उनका प्रमोशन हो सकता है। वहीं बुध देव आपके चतुर्थ भाव के स्वामी भी हैं। इसलिए आपको वाहन और घर का भी सुख मिल सकता है। माता के साथ संबंध अच्छे रह सकते हैं।
वृष राशि: आपकी राशि से बुध देव का गोचर 11वें भाव में हो रहा है। जिसे इनकम और लाभ का स्थान कहा जाता है। इसलिए इस समय आपकी इनकम में बढ़ोतरी हो सकती है। साथ ही आय के नए स्त्रोत बन सकते हैं। इस दौरान आपकी कार्यशैली में भी निखार आएगा, जिससे आपकी ऑफिस में वाहवाही हो सकती है। वहीं जो लोग मीडिया, फिल्म लाइन और मार्केटिंग के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं उनके लिए यह समय शानदार सिद्ध हो सकता है। (यह भी पढ़ें)- 12 महीने बाद देवगुरु बृहस्पति करने जा रहे राशि परिवर्तन, इन 3 राशि वालों की धन दौलत में अपार बढ़ोतरी के आसार
कुंभ राशि: आपके लिए यह गोचर शुभ फलदायी साबित हो सकता है। क्योंकि बुध देव दूसरे भाव में गोचर कर रहे हैं, जिसे वाणी और धन का भाव कहा जाता है। इसलिए इस समय आपको आकस्मिक धनलाभ हो सकता है। साथ ही अटका हुआ धन प्राप्त हो सकता है। जिन लोगों का करियर वाणी से क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। उनका यह समय शानदार रहने वाला है। जॉब में इंक्रीमेंट लग सकता है। वहीं बुध आपके पंचम और 8वें स्थान के स्वामी भी हैं। इसलिए इस समय आपको प्रेम- प्रसंगों में सफलता मिल सकती है। साथ ही छात्र इस समय किसी कोर्स में एडमिशन लेने का मन बना सकते हैं। (यह भी पढ़ें)- Shani Dev: शनि देव करने जा रहे हैं कुंभ राशि में गोचर, इन 2 राशि वालों पर शुरू होगी ढैय्या, जानें उपाय