Budh Asta 2025 Impact: 18 मई 2025 को एक खास ज्योतिषीय घटना घटित हुई। वैदिक पंचांग के अनुसार, इस दिन बुध ग्रह मेष राशि में अस्त हुए और 10 जून को अपनी ही स्वराशि मिथुन में उदित होंगे। साथ ही इसी दिन राहु-केतु का राशि परिवर्तन भी हुआ। ऐसे में ज्योतिष में यह संयोग बेहद दुर्लभ माना जाता है क्योंकि तीन बड़े ग्रहों की चाल एक साथ बदलने से सभी 12 राशियों पर इसका असर पड़ता है। बता दें कि ज्योतिष में बुध को बुद्धि, वाणी, व्यापार, और निर्णय शक्ति का कारक माना गया है। ऐसे में इसका अस्त होना कई राशियों के लिए भाग्यशाली साबित हो सकता है। तो चलिए जानते हैं कौन सी हैं ये राशियां…
वृषभ राशि (Taurus Zodiac)
बुध वृषभ राशि वालों के 12वें भाव में अस्त हुए हैं। ज्योतिश में 12वां भाव हानि का माना जाता है, लेकिन बुध की स्थिति यहां कई शुभ योग बना रही है। खासकर विदेश यात्रा और मल्टीनेशनल कंपनियों से जुड़े लोगों के लिए यह समय बेहद फलदायी रहेगा। नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन या नई जिम्मेदारियों का अवसर मिल सकता है। आर्थिक दृष्टि से यह समय खर्चों पर नियंत्रण और लाभ की स्थिति वाला रहेगा। यदि आप किसी इंपोर्ट-एक्सपोर्ट या हेल्थकेयर सेक्टर से जुड़े हैं, तो लाभ के प्रबल संकेत हैं।
कन्या राशि (Virgo Zodiac)
कन्या राशि वालों के लिए बुध का अष्टम भाव में अस्त होना आमतौर पर चुनौतीपूर्ण माना जाता है, लेकिन इस बार स्थिति थोड़ी अलग है। इस अवधि में गुरु का दसवें भाव में गोचर भी है, जो लाभकारी योग बना रहा है। इस दौरान आपको अपनी बुद्धि और सोच के दम पर नए अवसर मिल सकते हैं। पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाने में घरवालों का पूरा सहयोग मिलेगा। ससुराल पक्ष से भी लाभ मिलने की संभावना है। आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
कुंभ राशि (Aquarius Zodiac)
कुंभ राशि वालों के लिए बुध का तीसरे भाव में अस्त होना साहस और ऊर्जा को बढ़ाने वाला रहेगा। आप नई जिम्मेदारियों को आत्मविश्वास से निभा पाएंगे। इस समय गुरु का पंचम भाव में गोचर आपकी लव लाइफ और शिक्षा में सकारात्मक प्रभाव डालेगा। संतान पक्ष से खुशखबरी मिल सकती है, खासकर जो संतान की योजना बना रहे हैं, उन्हें सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा जातकों को लाभ मिल सकता है। करियर में सफलता प्राप्त होगी।
धर्म संबंधित अन्य खबरों के लिए क्लिक करें
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।