Budh Asta 2024: बुद्धि के दाता बुध को नवग्रहों में से काफी शुभ माना जाता है। वह एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करने के साथ स्थिति में बदलाव करते रहते हैं। बुध को ग्रहों का राजकुमार कहा जाता है। इसलिए इनकी स्थिति में बदलाव का असर हर राशि के जातकों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य पड़ता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, नवंबर माह के अंत में बुध की स्थिति में काफी बदलाव देखने को मिल सकते हैं। जहां वह 26 नवंबर को वृश्चिक राशि में वक्री होने जा रहे हैं, तो वहीं 30 तारीख को इसी अवस्था में अस्त हो जाएंगे। बुध को सुख-संपदा, धन-वैभव, बुद्धि, तर्क-वितर्क, एकाग्रता, व्यापार का कारक माना जाता है। ऐसे में बुध के अस्त होने से कुछ राशि के जातकों के जीवन में नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है, तो कई राशियों की किस्मत चमक सकती है। आइए जानते हैं बुध के वक्री अवस्था में अस्त होने किन राशियों की मुश्किलें बढ़ सकती है..
द्रिक पंचांग के अनुसार, बुध 30 नवंबर 2024 की रात 08 बजकर 19 मिनट पर वृश्चिक राशि में वक्री अवस्था में अस्त होने जा रहे है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुध के अस्त होने से 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से बुरा प्रभाव अवश्य देखने को मिल सकता है।
कर्क राशि (Kark Zodiac)
इस राशि में बुध पांचवें भाव में अस्त होने वाले हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों के जीवन में मिश्रित प्रभाव पड़ने वाले हैं। इस राशि के जातकों को की तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। बेकार के खर्च से परेशान हो सकते हैं। इसके साथ ही आप मानसिक तनाव का सामना कर सकते हैं। बुध के अस्त होने से रिश्तों में किसी न किसी तरह से परेशानी अवश्य देखने को मिल सकती है। जीवनसाथी के साथ भी किसी न किसी बात को लेकर अनबन हो सकता है। इस अवधि में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो थोड़ा सोच-समझकर करें।
मेष राशि (Mesh Zodiac)
इस राशि में बुध आठवें भाव में वक्री होने वाले हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को हर क्षेत्र में किसी न किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। स्वास्थ्य को लेकर परेशान हो सकते हैं। बुध का अस्त होना छात्रों के लिए भी कठिन साबित हो सकता है। पढ़ाई में दबाव महसूस कर सकते हैं। इससे आपकी सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है। छोटे भाई-बहन से किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है। आर्थिक स्थिति पर भी बुरा असर पड़ सकता है।
वृषभ राशि (Vrishabha Zodiac)
इस राशि में बुध सातवें भाव में अस्त होने वाले हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों की किस्मत का साथ नहीं मिलेगा। ऐसे में कोई न कोई परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। कार्यस्थल में थोड़ा सतर्क रहने की कोशिश करें, क्योंकि बेकार की बहस से आपके करियर पर बुरा असर पड़ सकता है। घर-परिवार की जिम्मेदारियों के कारण आप थोड़ा प्रेशर महसूस कर सकते हैं। पारिवारिक समस्याओं का जन्म हो सकता है। इसके साथ ही किसी को भी कठोर या अपशब्द कहने से बचें। इससे आपको ही हानि होगी।
धर्म संबंधी अन्य खबरें
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।