Budh Asta 2024: ग्रहों के राजकुमार बुध एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करते हैं। बुध के राशि परिवर्तन करने के साथ-साथ व्रकी, मार्गी होने के साथ-साथ अस्त भी होते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुध जल्दी ही वक्री अवस्था में अस्त होने वाले हैं। बुध के अस्त होने से कुछ राशि के जीवन में खुशियां ही खुशियां आ सकती है। बुध को सुख-संपदा, धन-वैभव, बुद्धि, तर्क-वितर्क, एकाग्रता, व्यापार का कारक माना जाता है। ऐसे में बुध के अस्त होने से कुछ राशि के जातकों के जीवन में खुशियां ही खुशियां आने वाली है। परिवार के साथ अच्छा वक्त बीत सकता है। आइए जानते हैं बुध के वक्री अवस्था में अस्त होने से किन राशियों को मिलेगा बंपर लाभ…
द्रिक पंचांग के अनुसार, 3 अगस्त यानी आज रात 8 बजकर 5 मिनट पर बुध अस्त हो जाएंगे और 28 अगस्त तक इसी अवस्था में रहेंगे। अगले 25 दिन इन राशियों को मिलने वाला है खूब लाभ
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
मिथुन राशि में बुध तीसरे भाव में अस्त होने वाले हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को विशेष लाभ मिल सकता है। आपके द्वारा किए जा रहे प्रयासों में अब सफलता हासिल हो सकती है। कई यात्राएं करनी पड़ सकती है। करियर के क्षेत्र में अपार सफलता के साथ उच्च प्रगति के साथ अच्छी नौकरी मिलने की कई संभावनाएं है। व्यापार में भी अच्छा मुनाफा मिलने के साथ हर क्षेत्र में सफलता हासिल हो सकती है। व्यापार के कारण कई यात्राएं करनी पड़ सकती है। इससे आपको मुनाफा के साथ खूब लाभ मिलेगा। आर्थिक स्थिति मजबूत होने वाली है। कमाई के नए स्त्रोत खुलेंगे। रिश्तों की बात करें, तो जीवनसाथी के साथ अच्छा समय बीतेगा। इसके साथ ही आपकी लव लाइफ में कुछ नए बदलाव हो सकते हैं।
सिंह राशि (Leo Zodiac)
इस राशि के लग्न भाव में बुध अस्त होने वाले हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को व्यापार, स्वास्थ्य और धन लाभ के योग बन रहे हैं। करियर के क्षेत्र में अपार सफलता के साथ धन लाभ हो सकता है। कार्यक्षेत्र में प्रगति देखने को मिल सकती है। ऐसे में आप ज्यादा संतुष्ट नजर आ रहे हैं। व्यापार में भी अच्छा मुनाफा मिलने के योग बन रहे हैं। इसके साथ ही अपने प्रतिस्पर्धा को कड़ी टक्कर देते हुए नजर आएंगे। व्यापार में भी खूब लाभ मिलने वाला है। कमाई के नए स्त्रोत खुलेंगे। धन लाभ के खूब लाभ मिलेगा। जीवनसाथी के साथ अच्छे संबंध बनेंगे। जीवन में खुशियां ही खुशियां आने वाली है। स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सतर्क रहें।
कुंभ राशि (Kumbha Zodiac)
कुंभ राशि में बुध सातवें भाव में अस्त हो रहे हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों के लिए बुध खुशियां लेकर आने वाला है। करियर के क्षेत्र में पदोन्नति के साथ वरिष्ठों का पूरा सहयोग प्राप्त होगा। व्यापार में भी खूब लाभ मिलने वाली है। शत्रुओं से थोड़ा सजग रहें। आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। लेकिन अधिक खर्च होगा। परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा। व्यापार में लंबे समय से चली आ रही समस्या समाप्त हो सकती है।
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।