Budh Ast 2023: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहों के राजकुमार बुध ग्रह को बुद्धि, तर्क, वाणी, मनोविनोद, शिक्षा, लेखन, ज्योतिष विज्ञान आदि का कारक माना जाता है। ऐसे में जिस व्यक्ति की कुंडली में बुध की स्थिति सही होती है उन्हें जीवन में कई तरह की खुशियां प्राप्त होती है। ज्योतिष के अनुसार, बुध की स्थिति में जब परिवर्तन होता है, तो इसका असर हर राशि के जातकों के जीवन पर नजर आता है। 21 अप्रैल को धन के दाता बुध मेष राशि में उल्टी चाल चलने लगे है और इसके साथ ही 23 अप्रैल 2023 की रात 11 बजकर 58 मिनट पर मेष राशि में ही अस्त होंगे। बुध के अस्त होने से कई राशियों को अचानक धन लाभ, विदेश जाने का मौका तक मिल सकता है। आइए जानते हैं कि बुध ग्रह के अस्त होने से किन राशियों को मिलेगा लाभ ही लाभ।
मेष राशि (Mesh Rashi)
इस राशि में बुध छठे और तीसरे भाव के स्वामी है और इस भाव में बुध पहले भाव में अस्त हो रहे हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को हर क्षेत्र में सफलता हासिल हो सकती है। नौकरी के बेहतर अवसर प्राप्त हो सकते हैं। सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले लोगों को भी सफलता हासिल हो सकती है। व्यापार में भी खूब लाभ मिलने के योग नजर आ रहे हैं। आत्मविश्वास बढ़ने के कारण अपने लक्ष्य को आसानी से पा सकते हैं। आय के नए स्तोत्र खुल सकते हैं। लेकिन थोड़ी सी जिम्मेदारियां बढ़ सकती है।
कुंभ राशि (Kumbh Rashi)
इस राशि में बुध तीसरे भाव में अस्त होने वाला है। इसके साथ ही बुध पांचवें और आठवें भाव के स्वामी है। ऐसे में इस राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलने वाला है। नौकरी बिजनेस में अपार सफलता के साथ करियर में भी तरक्की मिल सकती है। शत्रु के ऊपर विजय पा सकते है। इसके साथ ही विदेश यात्रा का मौका मिल सकता है। लेकिन बेवजह खर्च से परेशान हो सकते हैं।
मीन राशि (Meen Rashi)
इस राशि में बुध दूसरे भाव में अस्त हो रहे हैं। इस भाव को प्राइवेट लाइफ और फैमिली का माना जाता है। ऐसे में इस इस राशि के जातकों के लिए बुध का अस्त होना मिला-जुला जाने वाला है। आर्थिक स्थिति कभी अच्छी, तो कभी बुरी हो सकती है। इसके साथ ही नौकरी में लाभ मिलने के आसार है।