Budh Ast 2025: ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को बुद्धि, तर्कशक्ति और संचार का कारक माना जाता है। जब भी कोई ग्रह अस्त होता है, तो उसकी ऊर्जा कमजोर हो जाती है, जिससे संबंधित क्षेत्रों में परेशानियां बढ़ सकती हैं। वैदिक पंचांग के अनुसार, इस बार बुध ग्रह 17 मार्च 2025 को मीन राशि में अस्त होने जा रहे हैं और अगले 20 दिनों तक इसी स्थिति में रहेंगे। इस दौरान कुछ राशियों को मानसिक तनाव, करियर में अड़चनें और रिश्तों में गलतफहमियों का सामना करना पड़ सकता है। ज्योतिष के अनुसार, बुध के अस्त होने से इन राशियों को सावधान रहना होगा। ऐसे में आइए जानते हैं कौन सी हैं ये राशियां।
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
मिथुन राशि के स्वामी खुद बुध ग्रह हैं, इसलिए इनके अस्त होने का सीधा असर इस राशि के लोगों पर पड़ेगा। बुध इस समय आपके कर्म भाव में हैं, जो करियर और कार्यक्षेत्र से जुड़ी परेशानियों को बढ़ा सकते हैं। इस दौरान नौकरीपेशा जातकों को अपनी बात रखने में दिक्कत आ सकती है और उनके शब्दों का गलत मतलब निकाला जा सकता है। व्यापारियों को भी इस दौरान कोई बड़ा निर्णय लेने से बचना चाहिए। पारिवारिक जीवन में भी किसी बात को लेकर मतभेद हो सकता है। अशुभ प्रभाव से बचने के लिए बुधवार के दिन गणेश जी की पूजा करें और उन्हें दूर्वा चढ़ाएं। साथ ही, गाय को हरा चारा खिलाएं।
कन्या राशि (Kanya Zodiac)
कन्या राशि के जातकों के भी स्वामी बुध ही हैं, इसलिए उनके अस्त होने का प्रभाव इस राशि पर भी पड़ेगा। इस दौरान वैवाहिक जीवन में गलतफहमियां बढ़ सकती हैं। पैसों से जुड़ा कोई विवाद रिश्तों में दरार ला सकता है। किसी तीसरे व्यक्ति को अपनी निजी जिंदगी में दखल देने का मौका न दें, वरना रिश्तों में तनाव बढ़ सकता है। इसके अलावा, समाज में बातचीत के दौरान भी सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि गलत शब्दों के इस्तेमाल से आपकी छवि खराब हो सकती है। आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है। वाद-विवाद से दूर रहें। अशुभ प्रभाव से बचने के लिए बुधवार के दिन गणपति बप्पा की पूजा करें और गणेश मंत्र ‘ॐ गं गणपतये नमः’ का जाप करें।
वृश्चिक राशि (Vrishchik Zodiac)
बुध ग्रह वृश्चिक राशि के पंचम भाव में अस्त होंगे, जो शिक्षा और संतान से जुड़े मामलों को प्रभावित कर सकता है। विद्यार्थियों को इस दौरान एकाग्रता में कमी महसूस हो सकती है, जिससे पढ़ाई पर असर पड़ सकता है। कुछ जातक गलत संगति में पड़ सकते हैं, जिससे भविष्य में मुश्किलें बढ़ सकती हैं। करियर के मामले में भी इस समय कोई बड़ा फैसला बिना सोचे-समझे नहीं लेना चाहिए, क्योंकि इस दौरान जल्दबाजी नुकसानदायक हो सकती है। पैसों की लेन-देन में सावधानी बरतें। अशुभ प्रभाव से बचने के लिए ‘ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः’ मंत्र का जाप करें।
यह भी पढ़ें…
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।