Budh Ast 2024 In Capricorn: बुद्धि के दाता और ग्रहों के राजकुमार बुध एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस समय बुध मकर राशि में मौजूद है। वहीं आने वाली 8 फरवरी को इसी राशि में अस्त हो जाएंगे। बुध के अस्त होने से कुछ राशियों को विशेष लाभ मिल सकता है, तो कई राशियों की मुश्किलें बढ़ सकती है। बता दें कि बुध 7 फरवरी को सुबह 6 बजकर 22 मिनट पर अस्त होने वाले हैं और 11 मार्च को शाम 7 बजकर 17 मिनट तक अस्त रहेंगे। ऐसे में अगले एक माह कुछ राशि के जातकों को थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है। आइए जानते हैं बुध के अस्त होने से किन राशियों को रहना होगा संभलकर…

मेष राशि (Mesh Zodiac)

बुध के अस्त होने से इस राशि के जातकों को थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है। इस राशि के जातकों को भाग्य की कमी महसूस होगी। ऐसे में हर काम में अड़चन आएगी। सैलरी, इंक्रीमेंट, पदोन्नति का थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है। कार्यस्थल में थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है। इसके साथ ही नौकरी से जुड़ा कोई भी फैसला थोड़ा सोच-समझकर लें। इसके साथ ही एकाग्रता की कमी के कारण आपका काम में मन नहीं लेगा। इसके साथ ही वरिष्ठों के साथ किसी न किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है। ऐसे में थोड़ा संभलकर रहें। आर्थिक स्थिति की बात करें, तो धन हानि के संकेत मिल रहे हैं। यात्रा के दौरान थोड़ा संभलकर रहें। अगर निवेश करने की सोच रहे हैं, तो थोड़ा सोच-समझकर करें। व्यापार में भी थोड़ा घाटा हो सकता है। बिजनेस में आपके प्रतिस्पर्धी आप पर हावी हो सकते हैं। इसलिए थोड़ा सजग रहें।

मिथुन राशि (Mithun Zodiac)

इस राशि में बुध आठवें भाव में अस्त हो रहे हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को आर्थिक, परिवारिक और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। बुध के कारण आपके घर में किसी न किसी तरह की समस्या हो सकती है। इसके साथ ही अगर आपका बिजनेस पार्टनरशिप में है, तो थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है। नुकसान होने के काफी चांसेस बन रहे हैं। इसके साथ ही बिजनेस में प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ सकता है। करियर के क्षेत्र की बात करें, तो अटका हुआ महसूस कर सकते हैं। इसके साथ ही काम को लेकर अधिक दबाव होगा, जिससे आप थोड़ा सा तनाव में रह सकते हैं। सहकर्मियों से किसी बात को लेकर वाद-विवाद हो सकता है। के साथ ही धन हानि हो सकती है, जिससे आप काफी चिंतित रह सकते हैं। बेवजह खर्च से परेशान हो सकते हैं।

सिंह राशि (Leo Zodiac)

इस राशि में बुध पंचम भाव में अस्त हो रहे हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को धन हानि का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए धन संबंधी कोई भी लापरवाही को करने से बचना चाहिए। इसके साथ ही किसी भी प्रकार का बड़ा निवेश करना हानिकारक साबित हो सकते हैं। नौकरी में आपको लाभ मिल सकता है। इसके साथ ही विदेश में नौकरी के अवसर मिल सकते हैं। लेकिन कार्यस्थल में थोड़ा सजग रहने की कोशिश करें, क्योंकि आपके काम की प्रशंसा कोई और ले सकता है। रिश्तों की बात करें, तो किसी बात को लेकर घर परिवार में अनबन हो सकती है। इसके साथ ही परिवार के ऊपर से विश्वास उठ सकता है।

डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।