Budh Ast 2024: बुद्धि , कौशल के दाता बुध एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करने के साथ-साथ वक्री, मार्गी और अस्त होते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहों के राजकुमार बुध 4 अप्रैल को सुबह 7 बजकर 35 मिनट पर मेष राशि में अस्त होने जा रहे हैं। जहां पर कुल 27 दिन अस्त रहकर 1 मई को सुबह 4 बजकर 8 मिनट पर उदय हो जाएंगे। बुध के अस्त होने से कुछ राशि के जातकों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा, तो कुछ राशि के जातकों को संभलकर रहने की जरूरत है। वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुध के अस्त होने से कुछ राशियों को संभलकर रहने की जरूरत है। आइए जानते हैं किन राशियों को संभलकर रहना चाहिए।
मेष राशि (Mesh Zodiac)
इस राशि के लग्न भाव में बुध अस्त हो रहे हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों के भविष्य पर थोड़ा सा बुरा असर पड़ सकता है। आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। भाग्य का पूरा साथ नहीं मिलेगा। ऐसे में हर काम में रुकावटें पैदा होगी। इसके साथ ही आप अपने काम से संतुष्ट नजर नहीं आएंगे। इसके कारण आपके विकास में अधिक रुकावटें पैसा हो सकती है। इसके साथ ही स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सजग रहने की जरूरत है। करियर की बात करें, तो थोड़ा संभलकर रहें। आपसे कुछ गलतियां हो सकती है। नौकरी बदलने का विचार बना रहे हैं, तो थोड़ा रुक जाएंगे। ये 27 दिन आपके अनुकूल नहीं है। इसके साथ ही यात्रा के दौरान धन हानि हो सकती है। व्यापार में भी थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है। आपके प्रतिद्वंदियों आप पर हावी हो सकते हैं।
वृषभ राशि (Vrishbha Zodiac)
इस राशि के बारहवें भाव में बुध अस्त हो रहे हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों के लिए भी 27 दिन अनुकूल साबित नहीं होगे। पैसों की तंगी का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन अधिक मेहनत करने पर आपको सफलता अवश्य मिलेगी। इसके साथ ही धन बचत करने में सफल नहीं हो पाएंदे। खुद के व्यापार में भी अधिक लाभ मिलने के आसार बिल्कुल न के बराबर है। इसके साथ ही नौकरीपेशा लोगों को उनके काम की प्रशंसा नहीं मिलेगी। वरिष्ठ लोगों से सराहना की उम्मीद बिल्कुल भी न करें। इसके साथ ही अपने कुछ सहकर्मियों से बचकर रहें। इससे आपको अपनी नौकरी से हाथ भी धोना पड़ सकता है। आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं रहने वाली है। इसके साथ ही यात्रा करते समय थोड़ी सावधान बरतें, तो बेहतर होगा।
कर्क राशि (Kark Zodiac)
इस राशि में बुध दसवें भाव में अस्त हो रहे हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को भी हर एक प्रयास में असफलता हासिल हो सकती है। आपके प्रयासों में पानी फिर सकता है। इसके साथ ही कार्यक्षेत्र की बात करें, तो अधिक दबाव झेलना पड़ सकता है। अपने वरिष्ठों से समर्थन की कमी झेलना पड़ सकता है। इसके साथ ही अचानक नौकरी परिवर्तन करने का विचार बना सकते हैं, लेकिन थोड़ा संभलकर रहें। इस समय आपको नौकरी नहीं मिल सकती है। इसके साथ ही व्यापार और बिजनेस में भी मुनाफा प्राप्त न हो। इसके साथ ही कई अच्छे अवसर आपके हाथ से निकल सकते हैं। व्यापार में भारी नुकसान हो सकती है। लव लाइफ भी अच्छी नहीं जाने वाली है।
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।