Mercury And Venus Conjunction In Scorpio: ज्योतिष शास्त्र अनुसार ग्रह एक निश्चित अवधि पर गोचर करके युति बनाते हैं। जिसका प्रभाव मानव जीवन और पृथ्वी पर पड़ता है। आपको बता दें कि अक्टूबर के महीने में धन के दाता शुक्र और बुध देव की युति बनने जा रही है। जिससे इन दोनों ग्रहों की युति वृश्चिक राशि में बनने जा रही है। जिससे कुछ राशियों का भाग्य चमक सकता है। साथ ही धन- दौलत में बढ़ोतरी हो सकती है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
वृश्चिक राशि (Scorpio Zodiac)
आप लोगों के लिए बुध और शुक्र की युति लाभप्रद सिद्ध हो सकती है। क्योंकि यह युति आपकी राशि से लग्न भाव पर बनने जा रही है। इसलिए इस समय आपके व्यक्तित्व में निखार हो सकता है। साथ ही आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी और तरक्की के बहुत से शुभ योग बन रहे हैं। आपके जीवन में कोई अच्छा समाचार आ सकता है। साथ ही जो शादीशुदा लोग हैं, उनका वैवाहिक जीवन बेहतर रहेगा। साथ ही कारोबार में खूब मुनाफा होगा और आपकी बौद्धिक क्षमता बढ़ने से आप आगे बढ़ेंगे। आपके अटके कार्य पूर्ण होंगे वहीं इस समय अविवाहित लोगों को विवाह का प्रस्ताव आ सकता है।
तुला राशि (Tula Zodiac)
बुध और शुक्र की युति तुला राशि के जातकों को अनुकूल साबित हो सकती है। क्योंकि यह युति आपकी राशि से धन और वाणी स्थान पर बनने जा रही है। इसलिए इस समय कारोबार में कमाई अच्छी होने से आपका मुनाफा अच्छा होगा और लोगों के साथ आपका मेलजोल बढ़ने से आप तरक्की हासिल करेंगे। वहीं आपको आकस्मिक धन की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही आपकी वाणी में प्रभाव बढ़ेगा, जिससे लोग इंप्रेस होंगे। वहीं व्यापारियों को उधार धन मिल सकता है। साथ ही आपके व्यक्तित्व में निखार देखने को मिलेगा। वहीं इच्छाओं की पूर्ति हो सकती है।
मकर राशि (Makar Zodiac)
आप लोगों के लिए बुध और शुक्र का संयोग लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह संयोग आपकी गोचर कुंडली के इनकम और लाभ स्थान पर बनने जा रहा है। इसलिए इस समय आपकी आय में जबरदस्त इजाफा हो सकता है। वहीं आपके अटके कार्य पूर्ण होंगे और संतान की तरक्की से बहुत खुश होंगे। साथ ही पुराने निवेश से लाभ होगा। इस दौरान आप धन की सेविंग करने में सफल रहेंगे। साथ ही आपकी सोची हुई योजनाएं पूर्ण होंगी। वहीं नौकरीपेशा लोगों का ऑफिस में काम को पसंद किया जाएगा और आपकी लोकप्रियता भी बढ़ेगी। शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में भी लाभ के योग बन रहे हैं।