Lakshmi Narayan Yog: साल 2023 जल्द समाप्त होने वाला है। लेकिन जाते-जाते कई राशियों की किस्मत को चमकाने वाला है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, साल का आखिरी महीना दिसंबर है जिसमें कई ग्रह राशि परिवर्तन कर रहे हैं। इन ग्रहों के परिवर्तन से कई तरह के शुभ और अशुभ योगों का निर्माण हो रहा है। ऐसे ही साल के अंत में लक्ष्मी नारायण योग का निर्माण हो रहा है, जिससे कई राशियों के जीवन में खुशियां ही खुशियां आ सकती हैं। इसके साथ ही अपार धन-संपदा की प्राप्ति हो सकती हैं। आइए जानते हैं लक्ष्मी नारायण योग बनने से किन राशियों को मिलेगा लाभ…

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 28 दिसंबर को बुध वक्री अवस्था में वृश्चिक राशि में प्रवेश कर रहे हैं। जहां पहले से ही धन-वैभव के दाता शुक्र विराजमान है। ऐसे में दोनों ग्रहों की युति हो रही है। बता दें कि दोनों ग्रहों की युति धन के भाव में हो रही है, जिसके कारण लक्ष्मी नारायण योग का निर्माण हो रहा है।

वृश्चिक राशि (Vrischik Zodiac)

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए लक्ष्मी नारायण योग लाभकारी सिद्ध हो सकती है, क्योंकि यह योग लग्न के भाव में बनने जा रहा है। ऐसे में इस राशि के जातकों को भाग्य का पूरा साथ मिल सकता है। लंबे समय से रुके काम पूरे हो सकते हैं। उच्च शिक्षा का सपना पूरा हो सकता है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे लोग नए साल 2024 में सफलता हासिल कर सकते हैं। अध्यात्म की ओर आपका झुकाव होता है। इसके साथ ही परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा। कार्यक्षेत्र में भी आपके काम की प्रशंसा होगी। इसके साथ ही आपकी पदोन्नति हो सकती हैं या फिर कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। मां लक्ष्मी की कृपा से कर्ज से मुक्ति मिलने के साथ बचत करने में भी कामयाब हो सकते हैं।

कुंभ राशि (Kumbh Zodiac)

इस राशि में लक्ष्मी नारायण योग दसवें यानी कर्म के भाव में बनने जा रहा है। ऐसे में इस राशि के जातकों को हर क्षेत्र में सफलता हासिल हो सकती है। काम में आ रही रुकावटों से छुटकारा मिल सकता है। पेशेवर जिंदगी में भी मची हड़कंप थोड़ी कम हो सकती है। । कारोबार में भी सफलता के साथ मुनाफा हो सकता है। जीवन में खुशहाली ही खुशहाली आएगी। अगर कोई नया बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं, तो इस अवधि में करना लाभकारी सिद्ध हो सकता है।

मिथुन राशि (Mithun Zodiac)

इस राशि के जातकों के लिए भा लक्ष्मी नारायण योग लाभकारी सिद्ध हो सकता है। पार्टनरशिप में किए गए व्यापार में अपार सफलता के साथ मुनाफा मिलने के प्रबल योग बन रहे हैं। नया व्यापार शुरू करना अच्छा साबित हो सकता है हर क्षेत्र में सफलता हासिल हो सकती है। कार्यक्षेत्र में थोड़ी सी समस्याएं आएगी, लेकिन आप इन्हें आराम से पार कर लें। परिवार के साथ अच्छा समय बीत सकता है। लक्ष्मी नारायण योग बनने से मां लक्ष्मी की असीम कृपा प्राप्त होगी।