Lakshmi Narayan Yog: वैदिक ज्योतिष अनुसार ग्रह राशि परिवर्तन करके युति का निर्माण हैं। जिसका प्रभाव मानव जीवन और पृथ्वी पर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि वैभव और ऐश्वर्य के दाता शुक्र और व्यापार, बुद्धि के दाता बुध की युति 2024 की शुरुआत में मकर राशि में बनने जा रही है। जिससे लक्ष्मी नारायण योग बनेगा। इस योग का प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनको यह योग शुभ फलदायी साबित हो सकता है। आइए जानते हैं ये भाग्यशाली राशियां कौन सी हैं…
धनु राशि (Dhanu Zodiac)
लक्ष्मी नारायण राजयोग बनना आप लोगों को शुभ साबित हो सकता है। क्योंकि यह राजयोग आपकी राशि से धन और वाणी भाव पर बनेगा। इसलिए इस समय आपको आक्समिक धनलाभ के प्रबल योग बन रहे हैं। जिससे आपको आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। वहीं आप प्रफेशनल लाइफ में तरक्की हासिल करेंगे। आपको धन कमाने के अच्छे अवसर मिलेंगे। समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी और आपके धन सम्मान में वृद्धि होगी। साथ ही आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा। वहीं आपकी इच्छाओं की पूर्ति होगी। साथ ही इस समय आपको अटका हुआ धन इस समय मिल सकता है। वहीं इस अवधि में नौकरीपेशा लोगों की पदोन्नति हो सकती है।
मेष राशि (Aries Zodiac)
आप लोगों के लिए लक्ष्मी नारायण राजयोग अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह राजयोग आपकी गोचर कुंडली के कर्म भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए इस समय आपको करियर और कारोबार में शानदार सफलता मिल सकती है। वहीं इस अवधि में आपको कार्यक्षेत्र में मनचाहे परिणाम मिलेंगे। साथ ही आपको करियर में उन्नति हासिल होगी। आप इस वक्त धन की अच्छी बचत कर पाने में सफल होंगे और आपके लिए कमाई के नए जरिए बनेंगे। वहीं इस दौरान बेरोगजार लोगों को नौकरी के नए अवसर मिलेंगे। साथ ही इस समय पिता के साथ आपके संबंध अच्छे रहेंगे।
तुला राशि (Tula Zodiac)
लक्ष्मी नारायण राजयोग बनने से आप लोगों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। क्योंकि यह राजयोग आपकी गोचर कुंडली के 11वें भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए इस समय आपको आय में जबरदस्त बढ़ोतरी हो सकती है। साथ ही इस कार्यक्षेत्र में आपकी तरक्की के योग बन रहे हैं और आपको आने वाले साल में प्रमोशन मिल सकता है। इस समय आपको किसी पुराने निवेश से लाभ होने के प्रबल योग हैं। वहीं आपको संतान से संबंधित कोई समाचार प्राप्त हो सकता है। साथ ही शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी से आकस्मिक धनलाभ होने के भी आसार हैं।