Laxmi Narayan Raj Yog: वैदिक ज्योतिष में बुध ग्रह को वाणी, व्यापार, अर्थव्यवस्था, शेयर बाजार और गणित का कारक माना जाता है। तो वहीं शुक्र ग्रह को धन, वैभव, ऐश्वर्य और वैवाहिक सुख का कारक माना जाता है। आपको बता दें कि 27 फरवरी को बुध और शुक्र की युति बनने जा रही है।जिससे लक्ष्मी नारायण राजयोग का निर्माण बनेगा। वहीं इस योग के बनने से कुछ राशियों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। साथ ही नई नौकरी के साथ अपार धनलाभ के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
कुंभ राशि (Kumbh Zodiac)
आप लोगों के लिए लक्ष्मी नारायण राजयोग का बनना लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि बुध और शुक्र की युति आपकी राशि से धन भाव पर बनने जा रही है। इसलिए इस समय आपको समय- समय पर आकस्मिक धनलाभ हो सकता है। साथ ही इस दौरान स्टूडेंट के करियर में सकारात्मक बदलाव आएंगे। बिजनेस से जुड़े लोगों का धन संकट दूर होगा और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। वहीं इस समय आपको फंसा हुआ धन मिल सकता है। साथ ही इस दौरान आपकी वाणी में प्रभाव बढ़ेगा, जिससे लोग इंप्रेस होंगे। वहीं नौकरीपेशा और व्यापारी वर्ग के लोगों के लिए स्थिति शुभ रहेगी। आपके लिए लाभ और उन्नति के योग बन रहे हैं।
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
लक्ष्मी नारायण राजयोगआप लोगों के लिए शुभ फलदायी साबित हो सकता है। क्योंकि यह राजयोग आपकी राशि से करियर और कारोबार के स्थान पर बनेगा। इसलिए इस दौरान बेरोजगार लोगों को नौकरी मिल सकती है। साथ ही नई नौकरी, प्रमोशन और व्यापार में सफलता के योग बनेंगे। वहीं इस समय नौकरीपेशा लोगों का मनचाही जगह ट्रांसफर हो सकता है। साथ ही इस समय आपके पिता के साथ संबंध अच्छे रहेंगे। इस अवधि में आपकी कमाई पहले से दोगुनी होगी। व्यापारियों को इस दौरान लाभ के कई विशेष अवसर मिलेंगे।
कर्क राशि (Cancer Zodiac)
आप लोगों के लिए लक्ष्मी नारायण राजयोग लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि बुध और शुक्र आपकी राशि से भाग्य स्थान पर बनने जा रहा है। इसलिए इस समय आपको किस्मत का साथ मिल सकता है। साथ ही इस दौरान छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे परिणाम मिलेंगे और छात्रों को सफलता प्राप्त होगी। नौकरी और कारोबार से आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और नए निवेश के अवसर मिलेंगे। वहीं इस समय आप धार्मिक या मांगंलिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। वहीं इस समय आपक देश- विदेश की यात्रा कर सकते हैं।