Laxmi Narayan Yog: वैदिक ज्योतिष अनुसार 19 जुलाई को ग्रहोंं के राजकुमार बुध ग्रह ने सिंह राशि में प्रवेश कर लिया है तो वहीं धन और वैभव के दाता शुक्र ग्रह 31 जुलाई को सिंह राशि में प्रवेश करेंगे। जिससे इन सिंह राशि में इन दोनों ग्रहों की युति से लक्ष्मी नारायण राजयोग का निर्माण होगा। जिसका प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनको इस समय आकस्मिक धनलाभ और तरक्की के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
सिंह राशि (Leo Zodiac)
आप लोगों के लिए लक्ष्मी नारायण राजयोग लाभदायक साबित हो सकता है। क्योंकि यह राजयोग आपकी राशि से लग्न भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए इस समय आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। साथ ही इस समय आपकी समाज के बड़े और प्रभावशाली लोगों से मुलाकात हो सकती है, जो आगे चलकर आपको लाभ करवा सकते हैं। वहीं इस अवधि में आपकी बुद्धि का विकास होगा और अपने लक्ष्यों को लेकर पूरी तरह फोक्स्ड भी रहेंगे। साथ ही शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा। वहीं जो लोग अविवाहित हैं उनको विवाह का प्रस्ताव आ सकता है।
धनु राशि (Dhanu Zodiac)
लक्ष्मी नारायण राजयोग धनु राशि के जातकों को शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह राजयोग आपकी गोचर कुंडली के नवम भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए इस समय आपका भाग्योदय हो सकता है। साथ ही धन कमाने के कई बेहतरीन अवसर मिलेंगे और धन की बचत करने में भी सक्षम होंगे। वहीं इस समय भाग्य का साथ मिलने से आपके सभी कार्य आसानी से पूरे हो जाएंगे और आपका मन प्रसन्न व संतुष्ट रहेगा। साथ ही इस दौरान आप किसी धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। साथ ही इस अवधि में काम- कारोबार के संबंध से यात्रा भी कर सकते हैं।
वृश्चिक राशि (Scorpio Zodiac)
आप लोगों के लिए लक्ष्मी नारायण राजयोग बनने से वृश्चिक राशि के जातकों को लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह राजयोग आपकी गोचर कुंडली के कर्म भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए इस समय आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी और जमीन व वाहन खरीदने की दिशा में आगे बढ़ेंगे। अगर आप निवेश करना चाहते हैं तो आपको अच्छा लाभ होगा और अटके धन की प्राप्ति के योग भी बन रहे हैं। वहीं इस बेरोजगार लोगों को नौकरी मिल सकती है। वहीं अगर आप व्यापारी हैं तो आपको अच्छा धनलाभ हो सकता है। नौकरीपेशा लोगों की पदोन्नति हो सकती है।