Budh Gochar 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में बुध को ग्रहों का युवराज माना जाता है। बुध एक निश्चित अवधि के बाद राशि के अलावा नक्षत्र परिवर्तन भी करते हैं जिसका असर 12 राशियों के साथ देश दुनिया पर देखने को मिलता है. बता दें बुध को व्यापार, बुद्धि, शिक्षा ,बौद्धिक क्षमता आदि के कारक माना जाता है। ऐसे में बुध की स्थिति में जरा सा बदलाव इन क्षेत्रों में सबसे अधिक प्रभाव देखने को मिल जाता है। बुध 11 अप्रैल को नक्षत्र प्रवर्तन करके उत्तराभाद्रपद में प्रवेश कर जाएंगे। बुध ग्रह के इस नक्षत्र में आने से 12 राशियों कों के जीवन पर असर पड़ेगा। लेकिन तीन राशियों को हर क्षेत्र में अपार सफलता के साथ-साथ धन लाभ हो सकता है आइए जानते हैं इन लकी राशियों के बारे में…
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार. बुध 11 अप्रैल को शाम 6:35 पर उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश कर जाएंगे। बता दे उत्तरा भाद्रपद आकाश मंडल के 27 नक्षत्र में से 26 वां नक्षत्र है। जिसके स्वामी शनि है और राशि मीन राशि है। इस नक्षत्र में बुध 27 अप्रैल तक रहेंगे। इसके बाद रेवती नक्षत्र में प्रवेश कर जाएंगे।
वृषभ राशि (Vrishabha Zodiac)
इस राशि के जातकों के लिए बुध का उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में जाना लाभकारी सिद्ध हो सकता है। बता दें बुध इस राशि के लाभ भाव में रहेंगे। ऐसे में इस राशि के जातकों को हर क्षेत्र में अपार सफलता के साथ-साथ धन लाभ हो सकता है। लंबे समय से रुका हुआ धन वापस मिल सकता है। आर्थिक स्थिति में धीमे-धीमे सुधार होने के योग बन रहे हैं। आप भविष्य को लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। दोस्तों और परिवार का पूरा साथ मिलेगा, जिससे आप अपने लक्ष्य को पाने में समर्थ हो सकते हैं। समाज में मान सम्मान की वृद्धि होगी. इसके अलावा परिवार में लंबे समय से चली आ रही कोई समस्या समाप्त हो सकती है। घर में सुख शांति बनी रहेगी। बौद्धिक क्षमता की वृद्धि होगी, जिससे आप कई क्षेत्रों में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। स्वास्थ्य भी अच्छा रहने वाला है।
सिंह राशि (Leo Zodiac)
बुध इस राशि के दूसरे और 11वें भाव के स्वामी होकर उत्तराभाद्र नक्षत्र में प्रवेश करके आठवें भाव में रहने वाले हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को सट्टेबाजी या संपत्ति के माध्यम से अप्रत्याशित धन लाभ हो सकता है । निवेश करने की सोच रहा है, तो थोड़ा सा सोच समझ कर करें, जिससे किसी भी प्रकार की हानि का सामना न करना पड़े। परिवार का पूरा साथ मिलने वाला है, जिससे आप अपने लक्ष्य को पाने में सफल हो सकते हैं। इसके अलावा संचार कौशल में वृद्धि होगी। आप अपने करियर में बहुत कुछ हासिल कर सकते हैं। हालांकि, धन संबंधी किसी भी प्रकार का निर्णय सोच समझ कर लें। परिवार के साथ अच्छा वक्त बीतेगा। स्वास्थ्य की बात करें तो लाइफस्टाइल और खान-पान का ध्यान रखेंगे, तो उत्तम रहने वाला है।
धनु राशि (Dhanu Zodiac)
उत्तराभाद्र नक्षत्र में प्रवेश करके बुध इस राशि के चौथे भाव में रहने वाले हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को करियर, दांपत्य जीवन और बिजनेस में काफी लाभ मिल सकता है। कार्य क्षेत्र की बात करें, तो कुछ कठिनाइयों के बाद आपको काफी लाभ और सफलता मिल सकती है। दांपत्य जीवन में चली आ रही समस्याएं भी समाप्त होगी और पार्टनर के साथ अच्छा समय बीतेगा। आप एक दूसरे को अच्छे से समझ पाने में समर्थ होंगे। जमीन जायदाद के लाभ मिलने के भी योग नजर आ रहे हैं। माता-पिता का सुख प्राप्त होगा। वरिष्ठ अधिकारियों और सहकर्मियों के साथ आपके संबंध अच्छे स्थापित होंगे, जिससे आपके करियर में काफी लाभ मिल सकता है। नये दोस्त बनाने में सफल होंगे। लेकिन किसी भी प्रकार का निर्णय जल्दबाजी में ना लें इससे आपको काफी हानि हो सकती है।
कर्मफल दाता शनि से 30 साल बाद मीन राशि में प्रवेश कर लिया है। इसके अलावा मीन राशि में पहले से ही शुक्र, बुध, सूर्य के साथ राहु विराजमान है। ऐसे में पंचग्रही राजयोग का निर्माण हो रहा है। इस राजयोग का निर्माण होने से 12 राशियों के साथ-साथ देश-दुनिया पर काफी असर देखने को मिलने वाला है। लेकिन शनि के द्वारा मीन राशि में बना पंचग्रही योग इन तीन राशियों के लिए काफी लाभकारी सिद्ध हो सकता है। जानें इन राशियों के बारे में
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।
