Bhojpuri Song, Geet: नवरात्रि (Navratri) का पावन त्योहार आने में अब ज्यादा समय शेष नहीं रह गया है। इस बार चैत्र नवरात्र (Chaitra Navratri) 25 मार्च से शुरू होने जा रहे हैं। नवरात्र में देवी भजनों की भी खूब ज्यादा डिमांड रहती है। तभी तो अभी से मां दुर्गा के भोजपुरी गीत सोशल मीडिया पर वायरल होने शुरू हो गये हैं। इनमें अनु दुबे (Anu Dubey) के भक्ति गानों की काफी ज्यादा डिमांड देखी जा रही है। भोजपुरी की इस प्रसिद्ध गायिका ने देवी मां पर कई गीत गाये हैं। देखिए इनके पॉपुलर नवरात्रि स्पेशल सॉन्ग…

‘डोली चढ़ी चलली मईया’ ये भक्ति गाना वैसे तो 3 साल पुराना है। लेकिन इसे आज भी नवरात्र के समय में काफी सुना जाता है। अनु दुबे के इस खूबसूरत से गीत को 6 करोड़ के आस पास व्यूज मिल चुके हैं। गाने को लिखा आर आर पंकज ने है। म्यूजिक डायरेक्टर छोटे बाबा हैं।

अनु दुबे के इस देवी गीत को भी काफी ज्यादा पसंद किया गया। इसके व्यूज भी करोड़ों में हैं। आप भी सुनिए अनु दुबे का नवरात्रि स्पेशल सॉन्ग…

‘आम के पलउवा’ ये भोजपुरी देवी गीत भी काफी पॉपुलर हुआ था। इसके लिरिक्स आर आर पंकज ने लिखे हैं। एल्बम निमिया के डाढ़ मईया का ये सॉन्ग है।

‘झूले सातो बहिनिया झुलनवा’ अनु दुबे के इस गीत को यूट्यूब पर 14 मिलियन यानी डेढ़ करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है। ये गाना निमिया के डाढ़ मईया एल्बम का है।

‘मैया रानी कृपा कीजिए’ गाना का वीडियों देखें…

चैत्र नवरात्रि मुहूर्त: चैत्र नवरात्रि 25 मार्च से शुरू होने जा रहे हैं जिसका समापन 02 अप्रैल को होगा। पहले दिन घट स्थापना की जाती है जिसका मुहूर्त इस प्रकार है…
घटस्थापना मुहूर्त – 06:00 ए एम से 06:57 ए एम
अवधि – 00 घण्टे 56 मिनट्स
घटस्थापना मुहूर्त प्रतिपदा तिथि पर है।
घटस्थापना मुहूर्त, द्वि-स्वभाव मीन लग्न के दौरान है।
प्रतिपदा तिथि प्रारम्भ – मार्च 24, 2020 को 02:57 पी एम बजे
प्रतिपदा तिथि समाप्त – मार्च 25, 2020 को 05:26 पी एम बजे
मीन लग्न प्रारम्भ – मार्च 25, 2020 को 06:00 ए एम बजे
मीन लग्न समाप्त – मार्च 25, 2020 को 06:57 ए एम बजे