Bhojpuri Song Navratri: मां दुर्गा की पूजा के नौ दिन नवरात्रि 25 मार्च से शुरू होने जा रहे हैं। नवरात्रि के दिनों में सबसे ज्यादा डिमांड रहती है मां अम्बे के भक्तिमय गीतों की। जिसकी तलाश इंटरनेट पर अभी से शुरू हो चुकी है। इन दिनों खेसारी से लेकर पवन सिंह और अक्षरा सिंह के नवरात्रि स्पेशल सॉन्ग सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। खास बात ये है कि इनके गीत भक्ति के साथ-साथ मस्ती से भी भरे होते हैं जो किसी को भी नाचने पर मजबूर कर दें।

96 लाख से ज्यादा व्यूज के साथ पवन सिंह का ‘मैया की आरती उतारी रे मंगल गीत गाओ रे’ नवरात्रि स्पेशल गाने को खूब पसंद किया गया। इस गीत को लिखा आजाद सिंह और श्याम देहाती ने है। इसका म्यूजिक आजाद ने दिया है।

‘झुलेली झुलनवा मईया’ सॉन्ग भी पवन सिंह ने गाया है। ये गाना मेरी मां एल्बम का है। लिरिक्स विनय बिहारी ने लिखे हैं। देखिए इस खूबसूरत गीत को…

‘चुनरिया लेले अईहा’ नवरात्रि गीत को खेसारी लाल यादव ने गाया है। गाने को 9 करोड़ से ज्यादा बार यूट्यूब पर देखा जा चुका है। इस गाने को लिखा टुनटुन यादव ने है। इसका म्यूजिक आशीष वर्मा ने दिया है।

‘पवन सिंह का गाना बजाके’ गीत अक्षरा सिंह ने गाया है। इसके लिरिक्स मनोज मतलबी ने लिखे हैं। म्यूजिक छोटे बाबा ने दिया है। गाने में अक्षरा सिंह नाचती नजर आ रही हैं। यूट्यूब पर इस गीत को 3 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

पवन सिंह और अक्षरा सिंह का सुन रे सुगनियां सॉन्ग भी काफी ज्यादा पसंद किया गया। इस गाने के लिरिक्स मनोज मतलबी ने लिखे हैं। म्यूजिक डायरेक्टर छोटे बाबा हैं। गाने को 41,435,798 व्यूज मिल चुके हैं।

‘नीम के पतिया डोले’ गाने को 3 करोड़ से ज्यादा बार यूट्यूब पर देखा जा चुका है। इसके लिरिक्स पवन पांडे ने लिखे हैं। म्यूजिक मधुकर आनंद ने दिया है।

नवरात्रि मुहूर्त:
घटस्थापना मुहूर्त – 06:00 ए एम से 06:57 ए एम
अवधि – 00 घण्टे 56 मिनट्स
घटस्थापना मुहूर्त प्रतिपदा तिथि पर है।
घटस्थापना मुहूर्त, द्वि-स्वभाव मीन लग्न के दौरान है।
प्रतिपदा तिथि प्रारम्भ – मार्च 24, 2020 को 02:57 पी एम बजे
प्रतिपदा तिथि समाप्त – मार्च 25, 2020 को 05:26 पी एम बजे
मीन लग्न प्रारम्भ – मार्च 25, 2020 को 06:00 ए एम बजे
मीन लग्न समाप्त – मार्च 25, 2020 को 06:57 ए एम बजे