Jaya Kishori Bhajan: भगवान श्री कृष्ण के भक्तों की संख्या आपार है। इनकी मनमोहक छवि किसी को भी अपनी तरफ आकर्षित कर लेती है। इनके कई भक्ति गाने यूट्यूब पर आपको मिल जायेंगे। जिसमें मशहूर कथावाचक और भजन गायिका जया किशोरी के कृष्ण भजनों को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। जया किशोरी के सॉन्ग यूट्यूब में सर्च करने पर इनका जो गाना सबसे पहले नजर आता है वो है काली कमली वाला मेरा यार है मेरे मन का मोहन तू दिलदार है… कई सिंगर्स ने इस गाने को अपनी आवाज दी है लेकिन जया किशोरी की आवाज में इस गीत को काफी ज्यादा पसंद किया गया।
जया किशोरी बचपन से ही कृष्ण भक्ति में लीन हो गईं थीं। सिर्फ 9 साल की उम्र में ही जया ने संस्कृत में लिंगाष्टकम्, शिव-तांडव स्तोत्रम्, रामाष्टकम् आदि कई स्तोत्रों को गाना शुरू कर दिया था। इन्होंने कई भक्ति एल्बम में अपनी आवाज दी है। जया किशोरी ‘नानी बाई का मायरा, नरसी का भात’ कार्यक्रम करती हैं। इन्हें शुरुआती शिक्षा देने वाले गुरु गोविंदराम मिश्र ने राधा नाम दिया।
जया किशोरी के द्वारा गाया गया किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए भजन काफी पसंद किया गया। ये गाना भगवान कृष्ण और राधा रानी को समर्पित है। ये गीत किसी को भी कृष्ण भक्ति से ओतप्रोत कर देता है।
18 मिलियन से ज्यादा व्यूज के साथ हम तुम्हारे है प्रभु जी गाने को भी लोगों का खूब प्यार मिला। जया किशोरी ने इस गीत को करीब 5 साल पहले गाया था। जिसे यूट्यूब पर अब तक 2 करोड़ के आस पास व्यूज मिल चुके हैं। इस भक्ति गाने में जया का साथ चेतना शर्मा ने भी दिया था।
मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है… ये भक्ति गीत भी काफी ज्यादा पसंद किया जाता रहा है। जया किशोरी के इस भजन को यूट्यूब पर सबसे ज्यादा बार देखा और सुना गया है। तभी तो इस खूबसूरत गीत को 5 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
इसके साथ जया किशोरी के मां बाप को मत भूलना, लिंगाष्टकम मृत्युंजय जाप, राधिका गौरि से, अच्युतम केस्वाम कृष्ण दामोदरम, आज हरी आये विदुर घर, गाड़ी में बिठा ले रे बाबा, जगत के रंग क्या देखू, कृष्ण गोविन्द गोविन्द गोपाल नंदलाल भजन भी काफी ज्यादा पसंद किये गये।
