Shri Hit Premanand Govind Sharan Ji Maharaj: प्रेमानंद महाराज जी की लोकप्रियता दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। क्योंकि महाराज जी भक्तों के प्रश्नों के उत्तर बहुत ही सरल ढंग से देते हैं। आपको बता दें कि महाराज जी वृंदावन के केलीकुंज नाम के स्थान पर रहते हैं। साथ ही वहां ही सत्संग के माध्यम से लोगों का मार्गदर्शन करते हैं। साथ ही महाराज जी राधा रानी को अपना इष्ट मानते हैं। महाराज जी के सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर हैं और उनके सत्संग में कई सिलिब्रिटी पहुंचे हैं। जिसमें अनुष्का शर्मा, विराट कोहली और आसएसएस प्रमुख मोहन भागवत का नाम शामिल है। वहीं कुछ दिन पहले अभिनेता आशुतोष राणा ने महाराज जी से भेंट की थी और महाराज जी को शिव तांडव स्त्रोत सुनाया था। साथ ही लंबी चर्चा हुई थी।
Nag Panchami 2025: नागपंचमी पर करें इस स्त्रोत का पाठ, कालसर्प और पितृ दोष से मुक्ति मिलने की है मान्यता, सुख- समृद्धि की होगी प्राप्ति
आपको बता दें कि महाराज जी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक भक्त उनसे पूछ रहा है कि अगर किसी व्यक्ति के एक बाद प्राण शरीर से चले जाएं तो क्या वो दोबारा जिंदा हो सकता है। जिस पर महाराज जी कहा कि ये सब बकवास की बाते हैं और एक बार यमराज की फांसी में फंसा तो दोबारा छूटने की ताकत नहीं होती है। वहां चूक नहीं होती है।
महाराज जी ने उदाहरण देते हुए कहा कि रमेश नाम के लाखों नाम हो सकते हैं और उन्होंने कहा कि रमेश की मृत्यु होनी है। वहीं एक सेकेंड में हिसाब हो गया कि ये व्यक्ति इस प्रदेश के इस शहर में रहता है। ये उसका कद और रंग है तो उसका नाम एक सेकेंड में तमाम कर दिया है। उसमें ऐसा थोड़ी नहीं है कि यमदूत घूमते रहे कि ये रमेश है कि वो रमेश है और यमराज के पास गए कि तुम गलत रमेश को ले आए और लाना उसको था। तो ऐसा नहीं होता है।
जानिए कौन हैं संत श्री हित प्रेमानंद गोविंद शरण महाराज
संत श्री हित प्रेमानंद कानपुर जिले के रहने वाले हैं। वहीं उनके पिता का नाम शंभू पांडेय है, माता का नाम राम देवी हैं। वहीं महाराज जी के गुरु जी का नाम श्री गौरंगी शरण जी महाराज है। वहीं प्रेमानंद जी महाराज बताते हैं कि, जब वे 5वीं कक्षा में थे, तभी से गीता का पाठ शुरू कर दिया था और वह छोटी सी उम्र में ही काशी में जाकर रहने लगे थे। साथ ही कम उम्र में ही संयास ले लिया था।