Shri Hit Premanand Govind Sharan Ji Maharaj: प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज वृंदावन के केलीकुंज नाम के स्थान पर रहते हैं और वह अपने सत्संगों के माध्यम से हजारों लोगों का मार्गदर्शन करते हैं। साथ ही, उन्हें जीवन के सच्चे अर्थ की ओर ले जाते हैं। महाराज जी राधारानी को अपना परम इष्ट मानते हैं और भक्तों को निरंतर ‘राधा नाम’ का जाप करने की प्रेरणा देते हैं। आपको बता दें कि महाराज जी के सत्संग की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। साथ ही दिन पर दिन महाराज जी के फॉलोअर्स की संख्या बढ़ती ही जा रही है। महाराज प्रेमानंद जी के दर्शन करने के लिए उनके भक्त देश-विदेश से वृंदावन आते है, और उनका बहुत सम्मान भी करते हैं। साथ ही उनके सत्संग में कई भारतीय सिलिब्रिटी पहुंचे हैं। जिसमें अनुष्का शर्मा, विराट कोहली ग्रेट खली और आसएसएस प्रमुख मोहन भागवत का नाम शामिल है। वहीं अभी यूपी के डिप्टी सीएम ने भी महाराज जी से भेंट की थी। साथ ही महाराज जी ने उनको प्रसाद दिया था।
मृत्यु होने के बाद व्यक्ति क्या वापस जिंदा हो सकता है? प्रेमानंद महाराज ने दिया चौंका देने वाला जबाव
आपको बता दें कि महाराज जी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक भक्त उनसे पूछ रहा है कि घर के मंदिर में वो कौन सी चीज नहीं रखनी चाहिए, जिस पर प्रेमानंद महाराज जी उत्तर दे रहे हैं कि घर के मंदिर में अपने पूर्वजों की फोटो नहीं रखनी चाहिए। साथ ही फटी हुई भगवान की तस्वीरें औ फटी हुई किताबें नहीं रखें। वहीं महाराज जी ने आगे कहा कि भगवान पर चढ़ाएंं हुए सूखे फूलों को कई दिनों तक मंदिर में नहीं रखें। साथ ही भगवान की खंडित मूर्तियों को भी मंदिर में नहीं रखना चाहिए। वहीं पूजा घर में किसी जीवित साधु, संत और धर्मगुरु की तस्वीर नहीं रखेंं। क्योंकि ऐसा करने से जीवन दरिद्रता आती है। साथ ही धनहानि के साथ सेहत खराब होती है।
कौन हैं प्रेमानंद महाराज
संत श्री हित प्रेमानंद गोविंद शरण महाराज वृंदावन से पहले कई साल काशी में रहे थे। महाराज जी के बचपन का नाम अनिरुद्ध पांडेय है। बताते हैं महाराज जी ने 13 साल की उम्र से ही घर त्याग दिया था और वह बनारस चले गए थे। महाराज जी के गुरु का नाम श्री गौरांगी शरण जी महाराज है।