Bhai Dooj 2024 Date and Time In India: भाई दूज का त्योहार भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक है। सनातन धर्म में इस त्योहार का बेहद खास महत्व होता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की दूसरी तारीख भाई दूज का पर्व मनाया जाता है, जिसे यम द्वितीया भी कहा जाता है। भाई दूज के दिन बहन अपने भाईयों का तिलक करती हैं और उनकी लंबी उम्र और खुशहाल जीवन के लिए कामना करती हैं।
Bhai Dooj 2024 Date, Time, Puja Vidhi LIVE: Check Here
लेकिन इस साल दिवाली की तिथि दो दिन होने की वजह से लोगों के बीच भाई दूज की तारीख को लेकर कंफ्यूजन हो गया है। अगर आप भी उनमें से हैं तो ऐसे में आज हम आपको बताने वाले हैं भाई दूज की सही तारीख, पूजन का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और भाई दूज का महत्व।
भाई दूज 2024 की सही तारीख और शुभ मुहूर्त (Bhai Dooj 2024 Date)
हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि की शुरुआत 2 नवंबर 2024 को रात 8 बजकर 22 मिनट पर होगी और इस तिथि का समापन 3 नवंबर 2024 को रात 11 बजकर 6 मिनट पर होगा। ऐसे में 3 नवंबर 2024 को भाई दूज का त्योहार मनाया जाएगा।
भाई दूज 2024 शुभ मुहूर्त (Bhai Dooj 2024 Shubh Muhurat)
हिंदू पंचांग के अनुसार, सुबह 11 बजकर 45 मिनट से लेकर दोपहर 1 बजकर 30 मिनट तक का समय पूजा के लिए सबसे उत्तम है। इस समय आप अपने भाईयों का तिलक कर सकती हैं। पौराणिक मान्यता के अनुसार, शुभ मुहूर्त में तिलक करने से भाइयों की उम्र लंबी होती है साथ ही उनके जीवन में खुशहाली आती है।
भाई दूज पूजन तिलक विधि (Bhai Dooj 2024 Puja Vidhi)
भाई दूज के दिन बहनें उत्तर-पूर्व दिशा की ओर मुंह करके भाईयों का तिलक लगाएं। तिलक लगाने के बाद उन्हें कुछ मीठा खिलाएं उसके बाद भाई को नारियल और चावल दें। फिर भाई की आरती करते हुए उनकी लंबी उम्र की कामना करें। इस दिन भाईयों को अपनी बहनों को गिफ्ट भी देना चाहिए।
भाई दूज महत्व (Bhai Dooj 2024 Importance)
भाई दूज का त्योहार भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भाई दूज के दिन यमुना ने अपने भाई यम को भोजन कराया था। पौराणिक मान्यता के अनुसार, जो भी व्यक्ति इस दिन यमुना में स्नान करके यम का पूजा करेगा तो उसे यमलोक में नहीं जाना पड़ेगा। इसके साथ ही उसे सभी तरह के कष्टों से भी छुटकारा मिल सकता है।
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।