Bhai Dooj 2022: इस बार भाई दूज का त्योहार कई मायने में खास है। पहला यह कि इस बार यह पर्व सूर्य ग्रहण के बाद पड़ पर रहा है। वहीं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भाई दूज पर 5 दशक बाद शुभ संयोग भी बना रहा है। भाई -बहन के पवित्र रिक्ते का प्रतीक भाई का दूज का त्योहार आज मनाया जाएगा। इस दिन बहन अपने भाई को तिलक लगाकर आरती उतारती है और उसे भोजन कराती है।

भाई दूज का पर्व कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की द्वितिया तिथि को मनाया जाता है। ज्योतिष के अनुसार भाई को तिलक लगाने का मुहूर्त दोपहर 2.44 मिनट से दोपहर 3.26 बजे तक है।

भाई दूज पर बन रहा शुभ संयोग

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस बार भाई दूज को प्रीति योग और आयुष्मान योग बन रहा है। प्रीति योग शाम 5 बजकर 41 मिनट से 7 बजकर 16 मिनट तक रहेगा। वहीं आयुष्मान योग शाम 7 बजकर 16 मिनट से रात 8 बजकर 53 मिनट तक रहेगा। मान्यता के अनुसार प्रीति योग में भाई की पूजा करने से भाई- बहन के रिश्ते में मधुरता आती है और रिश्ते मजबूत होते हैं। वहीं आयुष्मान योग भाई की पूजा करने से उसकी आयु लंबी होती है।

भाई दूज 2022, जानें पूजा मुहूर्त और विधि

भाई दूज 2022 महत्व

मान्यता के अनुसार इस दिन भाई- बहन यमुना में स्नान करना चाहिए। ऐसा करना ज्योतिष में बहुत ही फलदायी बताया गया है। भाई दूज के दिन बहन अपने भाई की लंबी उम्र के लिए घर के बाहर यम के नाम की दीपक जलाती है। मान्यता है कि इससे अकाल मृत्यु का डर खत्म हो जाता है।

वहीं इस दिन भूखे को भोजना जरूर करना चाहिए। इससे भाई पर यमराज की कृपा बनी रहती है। इस दिन बहनें यमराज के नाम चहुमुखी दीपक भी जलाएं।