Bhadrapada Month 2024 Date, Vrat Tyohar: हिंदू कैलेंडर के अनुसार, श्रावण मास के बाद भाद्रपद माह आरंभ हो जाता है। ये छठा महीना माना जाता है। श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि यारी रक्षाबंधन होते ही भाद्रपद की प्रतिपदा तिथि आरंभ हो जाती है। भाद्रपद को भादो मास भी कहा जाता है। इसके साथ ही ये चातुर्मास के चार में से दूसरा माह होता है। भाद्रपद मास में हिंदू धर्म के अनेक बड़े व्रत-त्योहार पड़ते हैं। इस माह में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, कजरी तीज, हरतालिका तीज, गणेशोत्सव, अजा एकादशी, ऋषि पंचमी जैसे त्योहार पड़ते हैं। इस माह में स्नान-दान के साथ-साथ ध्यान करना काफी अच्छा माना जाता है। आइए जानते हैं भाद्रपद मास कब से हो रहा है आरंभ? साथ ही जानें अन्य जानकारी…
भाद्रपद मास 2024 प्रारंभ और समापन तिथि
हिंदू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि 19 अगस्त को रात 11 बजकर 55 मिनट से आरंभ हो रही है, जो 20 अगस्त को रात 8 बजकर 33 मिनट पर समाप्त होगी। ऐसे में भाद्रपद माह 20 अगस्त से आरंभ हो रहा है, जो 17 सितंबर 2024 को समाप्त होगा।
भाद्रपद मास का महत्व
हिंदू धर्म में भाद्रपद मास का विशेष महत्व है। इस महीने में भगवान गणेश के साथ-साथ श्री कृष्ण ने जन्म लिया था। इसके अलावा इस माह में भगवान शिव की विधिवत पूजा करने का विशेष महत्व है। इस महीने में स्नान दान के साथ-साथ कुछ नियमों का पालन करने से पापों का नाश होता है और पुण्य की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही जीवन में खुशहाली बनी रहती है।
भाद्रपद मास 2024 व्रत-त्योहार
20 अगस्त, मंगलवार: भाद्रपद माह प्रारंभ, भाद्रपद कृष्ण प्रतिपदा तिथि
22 अगस्त, गुरुवार: कजरी तीज, बहुला चतुर्थी, हेरंब संकष्टी चतुर्थी
26 अगस्त, सोमवार: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी<br>29 अगस्त, गुरुवार: अजा एकादशी<br>31 अगस्त, शनिवार: शनि प्रदोष व्रत
1 सितंबर 2024, रविवार- मासिक शिवरात्रि
2 सितंबर 2024, सोमवार- सोमवती अमावस्या, पिठोरी अमावस्या
6 सितंबर 2024, शुक्रवार- वराह जयंती, हरतालिका तीज, गौरी हब्बा
7 सितंबर 2024, शनिवार- गणेश चतुर्थी, विनायक चतुर्थी
8 सितंबर 2024, रविवार-ऋषि पंचमी
10 सितंबर 2024, मंगलवार- ललिता सप्तमी
11 सितंबर 2024, बुधवार- राधा अष्टमी, महालक्ष्मी व्रत आरंभ, मासिक दुर्गाष्टमी
14 सितंबर 2024, शनिवार- परिवर्तिनी एकादशी
15 सितंबर 2024, रविवार- वामन जयंती,भुवनेश्वरी जयंती, ओणम, कल्कि द्वादशी, प्रदोष व्रत
16 सितंबर 2024, सोमवार-विश्वकर्मा पूजा, कन्या संक्रांति (सूर्य का कन्या राशि में प्रवेश)
17 सितंबर 2024, मंगलवार- गणेश विसर्जन, अनंत चतुर्दशी, पूर्णिमा श्राद्ध, भाद्रपद पूर्णिमा
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।