Jade Stone Benefits: रत्न शास्त्र अनुसार हर रत्न का संबंध किसी न किसी ग्रह से होता है। रत्न धारण करने से ग्रह का अशुभ प्रभाव दूर होता है। साथ ही रत्न पहनकर कमजोर ग्रह को मजबूत किया जाता है। यहां हम बात करने जा रहे हैं जेड स्टोन के बारे में। रत्न शास्त्र के अनुसार जेड स्टोन एक तरह का ड्रीम स्टोन माना जाता है। इस रत्न में हमारे सपनों को सकारात्मक रूप देने की क्षमता होती है। जेड स्टोन कई रंगों में बाजार में मिलता है। वहीं हरे जेड स्टोन का संबंध बुध ग्रह के माना जाता है। आइए जानते हैं जेड स्टोन धारण करने के लाभ और कौन इसको पहन सकते हैं।

क्या है जेड स्टोन

जेड स्टोन को दो भागों में विभाजित किया गया है पहला है नेफ्राइट और दूसरा है जेडाइट।

नेफ्राइट स्टोन

रत्न शास्त्र अनुसार नेफ्राइट स्टोन को उसकी अच्छी क्वालिटी के लिए जाना जाता है। जो व्यक्ति इस रत्न को पहनता है, उसके आत्मविश्वास में वृद्धि होती है। साथ ही यह रत्न करियर और व्यापार अच्छी सफलता देता है।

जेडाइट

जेडाइट नेफ्राइट की तुलना में थोड़ा हाई माना जाता है, इसमें अलग तरह के मिनरल पाए जाते हैं। यह बाजार में मुश्किल से मिलता है। वहीं यह नेफ्राइट से मुकाबले थोड़ा महंगा आता है।

जेड स्टोन धारण करने के लाभ

जेड स्टोन धारण करने से खून साफ होता है। सात ही सिर के दर्द में जेड स्टोन पहनने से लाभ होता है।  साथ ही जेड स्टोन धारण करने से किडनी की प्रॉब्लम, हार्ट से जुड़ी परेशानियों में निजात मिलती है। वहीं जेड स्टोन पहनने से  इम्यून सिस्टम भी अच्छा रहता है। ये स्टोन स्किन से जुड़ी समस्याओं के लिए भी अच्छा माना जाता है।

ये लोग कर सकते हैं धारण

ज्योतिष शास्त्र अनुसार जेड स्टोन मिथुन और कन्या राशि के लोग धारण कर सकते हैं। क्योंकि इन दोनों राशि के स्वामी बुध देव हैं। साथ ही जिन लोगों की कुंंडली में बुध ग्रह नकारात्मक या कमजोर स्थित हो तो भी जेड स्टोन धारण कर सकते हैं। जेड रत्न को चांदी की धातु में धारण करना चाहिए। जेड स्टोन को बुधवार की सुबह धारण कर सकते हैं। सबसे जेड स्टोन को गाय के दूध से शुद्ध करना चाहिए। फिर गंगाजल से शुद्ध करके धारण करना चाहिए।