रत्न धारण करने से ग्रह की अशुभता दूर की जा सकती है। लेकिन रत्नों को कुंडली का विश्लेषण के बाद ही धारण करना चाहिए। अन्यथा रत्न फायदा की जगह नुकसान भी दे सकते हैं। ज्योतिष में 9 ग्रह हैं और इन ग्रहों के अपने प्रतिनिधि रत्न हैं। साथ ही इनके उपरत्न भी हैं। यहां हम बात करने जा रहे हैं। ब्लू टोपाज के बारे में, जिसका संबंध शनि ग्रह से माना जाता है। वहीं कुछ ज्योतिष के विद्वान इसका संबध गुरु ग्रह से भी मानते हैं। आइए जानते हैं ब्लू टोपाज धारण करने के लाभ और पहनने की सही विधि…
ये लोग कर सकते हैं धारण
रत्न शास्त्र अनुसार वृष राशि, तुला राशि, मकर राशि और कुंभ राशि के लोग ब्लू टोपाज धारण कर सकते हैं। वहीं अगर शनि ग्रह केंद्र के स्वामी हैं तो भी ब्लू टोपाज धारण किया जा सकता है। साथ ही अगर शनि ग्रह उच्च के कुंडली में स्थित हैं, तो भी ब्लू टोपाज पहन सकते हैं। लेकिन वो राशियां जिनकी शनिदेव से शत्रुता है, उन्हें ब्लू टोपाज धारण नहीं करना चाहिए। शनि देल अगर पंचम, नवम और दशम भाव में उच्च के स्थित हो तो भी ब्लू टोपाज धारण करना चाहिए।
ब्लू टोपाज धारण करने के लाभ
ब्लू टोपाज धारण करने से सोचने की क्षमता का विकास होता है। साथ ही जिन पर शनि की साढ़ेसाती अथवा शनि की ढैय्या का प्रभाव हो उन्हें ब्लू टोपाज धारण करने से लाभ मिलता है। व्यापार में भी अच्छी सफलता मिलती है। यदि कोई स्त्री या पुरुष डिप्रेशन का शिकार हैं तो उन्हें ब्लू टोपाज जरूर पहनना चाहिए। इसके अलावा जिन लोगों को रात में घबराहट या भय लगता है। वो ब्लू टोपाज धारण करें तो उन्हें अवश्य लाभ मिलता है। अगर कुंडली में शनि ग्रह अशुभ स्थित हों तो ब्लू टोपाज धारण नहीं करना चाहिए।
धारण करने की सही विधि
ब्लू टोपाज को कम से कम सवा 8 से सवा 11 रत्ती का पहनना चाहिए। इसको चांदी या पंचधातु में धारण कर सकते हैं। शनिवार की शाम को इसको धारण करना शुभ माना जाता है। धारण करने से पहले इसे दूध और गंगाजल से शुद्ध कर लें। इसके बाद शनि के बीज मंत्र का 108 बार उच्चारण करके धारण कर लें।