Nag Nagin Joda: हिंदू धर्म में सावन के महीने का विशेष महत्व है। इस साल सावन की शरुआत 11 जुलाई से होगी और अंत 9 अगस्त को होगा। आपको बता दें कि सावन का महीना महादेव को समर्पित होता है। इसलिए इस महीने हर व्यक्ति अपने- अपने तरह से पूजा करके भोलेनाथ को प्रसन्न करने की कोशिश करता है। वहीं सावन के महीने में चांदी के नाग नागिन का जोड़ा घर लाना बेहद शुभ माना जाता है। वहीं इस महीने में बहुत से लोग शिवलिंग पर चांदी के नाग नागिन का जोड़ा भी चढ़ाते हैं। आइए जानते हैं कि शिवलिंग पर चांदी के नाग नागिन का जोड़ा चढ़ाने के लाभ और नियम…
शिवलिंग पर चांदी के नाग- नागिन चढ़ाने के लाभ
सावन के किसी भी दिन शिवलिंग पर चांदी या पंचधातु के नाग-नागिन के जोड़े को चढ़ाना शुभ माना जाता है। लेकिन सावन की शिवरात्रि या नागपंचमी पर बेहद शुभ माना जाता है। चांदी के नाग-नागिन का जोड़ा शिवलिंग पर चढ़ाने से काल सर्प दोष से मुक्ति मिलती है और धन-धान्य में बरकत होती है। साथ ही भगवान शिव की कृपा बनी रहती है। वहीं सुख- समृद्धि की प्राप्ति होती है। मान्यता है कि चांदी के नाग-नागिन की पूजा करने से घर में संपन्नता आती है और धन-धान्य से घर का भंडार भी भरा रहता है।
इस विधि से चढ़ाएं नाग- नागिन का जोड़ा
सबसे पहले जल, दूध, दही, घी या शहद से शिवलिंग का अभिषेक करें। इसके बाद शिवलिंग के ऊपर सर्प का जोड़ा धीरे-धीरे रखें। इस दौरान “ॐ नमः शिवाय” या “ॐ नागेंद्रहाराय नमः” मंत्र का 11 या 108 बार जाप करें। आप चाहे तो नाग- नागिन के जोड़े को मंदिर में ही छोड़ सकते हैं या फिर पूजन के बाद घर लाकर इसे तिजोरी या पूजा स्थान में स्थापित कर सकते हैं। ऐसा करने से सुख- समृद्धि का वास बना रहेगा। वहीं अगर धन की कामना है तो चांदी के बने इन नाग-नागिन के जोड़ों को किसी मंदिर में दान कर दें, इससे धन लाभ की संभावना बन जाती है।