Basant Panchami 2026 Bhog: हिंदू धर्म में बसंत पंचमी का अत्यंत पावन महत्व माना गया है। इस दिन से बसंत ऋतु का शुभारंभ होता है और ऐसी मान्यता है कि इसी तिथि पर मां सरस्वती का अवतरण हुआ था। इसलिए हर वर्ष माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाता है। इस वर्ष यह पर्व 23 जनवरी, शुक्रवार को मनाया जाएगा।
मान्यता के अनुसार, इस दिन मां सरस्वती की विधि-विधान से पूजा करने से बुद्धि, ज्ञान और बल की प्राप्ति होती है तथा जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है। यदि आप मां सरस्वती की कृपा पाकर ज्ञान, धन और खुशहाली चाहते हैं, तो बसंत पंचमी के दिन उन्हें पीले रंग के व्यंजन अर्पित करें। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार पीला रंग मां सरस्वती को विशेष रूप से प्रिय है, इसलिए पीले भोग अर्पित करने से वे शीघ्र प्रसन्न होती हैं। आइए जानते हैं कि बसंत पंचमी पर कौन-से पांच पीले भोग चढ़ाने से क्या लाभ मिलते हैं…
बसंत पंचमी तिथि- 23 जनवरी 2026, शुक्रवार
शुभ रंग: पीला (मां सरस्वती का प्रिय रंग)
विशेष फल: मां सरस्वती की पूजा करने से ज्ञान, बुद्धि और एकाग्रता में वृद्धि हो सकती है।
बसंत पंचमी पर मां सरस्वती को लगाएं ये भोग
पीले मीठे चावल
मां सरस्वती को पीले रंग के मीठे चावल, जिन्हें केसर भात भी कहा जाता है, भोग के रूप में चढ़ाना शुभ माना जाता है। ऐसा करने से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और सुख-संपन्नता में वृद्धि होती है।
बेसन के लड्डू
बसंत पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती को बेसन के लड्डू अर्पित करने से मां सरस्वती के साथ-साथ भगवान विष्णु की भी कृपा प्राप्त होती है। इससे जीवन में सुख-समृद्धि आती है और वाणी से जुड़े दोष दूर होते हैं। मन शांत रहता है।
मालपुआ
मां सरस्वती को मालपुए का भोग लगाने से एकाग्रता बढ़ती है। इससे शिक्षा और करियर से जुड़ी पुरानी परेशानियां दूर होती हैं और बच्चों का पढ़ाई में मन अधिक लगने लगता है।
केसर का हलवा
बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती को केसर युक्त हलवा अर्पित करना विशेष फलदायी होता है। यह भोग उन्हें अत्यंत प्रिय है। इसे चढ़ाने से जीवन के कष्ट दूर होते हैं और आनंद व प्रसन्नता बनी रहती है।
राजभोग
पीले रंग का राजभोग भी मां सरस्वती को बहुत प्रिय माना जाता है। बसंत पंचमी पर यह भोग चढ़ाने से शिक्षा, कला और रचनात्मक क्षेत्रों में सफलता मिलती है तथा सौभाग्य में वृद्धि होती है।
फरवरी माह कई राशि के जातकों के लिए खास हो सकता है। इस माह शनि नक्षत्र परिवर्तन करेंगे। इसके अलावा सूर्य, मंगल, बुध और शुक्र भी राशि परिवर्तन करने वाले है जिसका असर 12 राशियों के जीवन में पड़ेगा। लेकिन फरवरी माह इन 5 राशियों के लिए सबसे ज्यादा लकी साबित हो सकता है। जानें फरवरी माह का लकी राशिफल
साल 2026 का वार्षिक राशिफल (Horoscope 2026)
डिस्क्लेमर (Disclaimer): इस लेख में दी गई जानकारी ज्योतिषीय गणनाओं और सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। व्यक्तिगत कुंडली के अनुसार परिणामों में भिन्नता हो सकती है। किसी भी बड़े निर्णय से पहले विशेषज्ञ ज्योतिषी से परामर्श अवश्य लें।
