Basant Panchami 2025: हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी मनाई जाती है। बसंत पंचमी का दिन माता सरस्वती की पूजा के लिए खास माना जाता है। इस दिन लोग विद्या, ज्ञान और बुद्धि की देवी की उपासना करते हैं। वहीं, इस साल का बसंत पंचमी बेहद ही फलदायी माना जा रहा है क्योंकि इस वर्ष प्रयागराज में महाकुंभ भी चल रहा है और इसी दिन अमृत स्नान भी होगा। ज्योतिष के अनुसार, ऐसे में इस वर्ष 144 साल बाद ऐसा शुभ योग बन रहा है, जो इस दिन को और भी खास बना रहा है। ज्योतिष की मानें तो इस बार ग्रहों की चाल भी कुछ राशियों के लिए बहुत ही अच्छा असर डालने वाली है। इस दौरान इन राशियों को विशेष लाभ मिल सकता है। तो चलिए जानते हैं बसंत पंचमी पर किन राशियों के जातकों की किस्मत चमक सकती है।
मेष राशि (Mesh Rashi)
मेष राशि वाले जातकों के लिए ये बसंत पंचमी बहुत अच्छे बदलाव लेकर आएगी। धन लाभ के अच्छे मौके बन रहे हैं। जिन लोगों का काम अधूरा पड़ा था या किसी वजह से सफलता नहीं मिल रही थी, उन्हें अब सफलता मिलने वाली है। नौकरी करने वालों के लिए प्रमोशन और सैलरी बढ़ने के संकेत हैं। करियर में आगे बढ़ने के नए मौके मिल सकते हैं। कार्यस्थल पर कोई नई जिम्मेदारी भी मिल सकती है। इस दौरान कोई अच्छी खबर भी मिल सकती है, जिससे खुशी बढ़ेगी। इस दौरान मेष राशि वाले जातक कार-प्रॉपर्टी की खरीदारी कर सकते हैं।
कन्या राशि (Kanya Rashi)
कन्या राशि वाले जातकों के लिए भी ये दिन बहुत अच्छा साबित होगा। नए और अच्छे मौके मिलेंगे, जिससे तरक्की के रास्ते खुलेंगे। आत्मविश्वास बढ़ेगा और आप ज्यादा हिम्मत और जोश के साथ अपने काम करेंगे। नौकरीपेशा लोगों को कोई नई जिम्मेदारी मिल सकती है। बिजनेस करने वालों को नया ऑर्डर मिलने के अच्छे योग हैं। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। समाज में मान-सम्मान भी बढ़ेगा। शादीशुदा लोगों के लिए भी ये समय अच्छा रहेगा। रिश्तों में प्यार बना रहेगा। नौकरीखोज रहे लोगों को मनचाही नौकरी भी मिल सकती है।
मकर राशि (Makar Rashi)
मकर राशि के लोगों के लिए भी ये बसंत पंचमी बहुत शुभ रहने वाली है। ग्रहों की चाल इस राशि के लिए बेहद अनुकूल है। आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। जो लोग निवेश करेंगे, उन्हें अच्छा लाभ मिल सकता है। मेहनत का पूरा फल मिलेगा। इस दौरान आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा। नौकरीपेशा लोगों को नई जॉब के अच्छे मौके मिल सकते हैं। कुल मिलाकर, बसंत पंचमी मकर राशि वालों के लिए नई सफलता और खुशियों की सौगात लेकर आएगा।
बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन कुछ खास चीजों का भोग लगाने से मां सरस्वती प्रसन्न होती हैं और धन-वैभव की प्राप्ति होती है।
यह भी पढ़ें…
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।