Basant Panchami 2024: ज्ञान की देवी मां सरस्वती को समर्पित बसंत पंचमी का पर्व आज देशभर में मनाया जा रहा है। हिंदू पंचांग के अनुसार, माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का पर्व मनाया जाता है। इस दिन बुद्धि, कला और संगीत की देवी मां सरस्वती की विधिवत पूजा करने का विधान है। इसके साथ ही आज पीले रंग के कपड़े पहनने के साथ मां सरस्वती को पीले रंग का भोग लगाना शुभ माना जाता है। शास्त्रों के अनुसार माना जाता है कि ब्रह्मा जी ने चार हाथों वाली देवी प्रकट की थी, जो एक हाथ में वीणा, दूसरे में पुस्तक, तीसरे में माला और चौथा हाथ वर मुद्रा में था। उन्हें देखकर उन्हें ब्रह्मा जी ने देवी सरस्वती नाम दिया। जब दिन मां सरस्वती प्रकट हुई थी, तो उस दिन बसंत पंचमी थी। इस दिन मां सरस्वती की पूजा करने के साथ-साथ कुछ नियमों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। आइए जानते हैं बसंत पंचमी के दिन कौन से काम करना चाहिए और कौन से नहीं…

Saraswati Puja 2024 Puja Vidhi, Mantra, Timings LIVE: Check Here

बसंत पंचमी के दिन क्या करें

  • बसंत पंचमी के दिन पवित्र नदी में स्नान करना चाहिए। अगर ये संभव नहीं है, तो स्नान के पानी में गंगाजल मिलाकर नहा लें।
  • मां सरस्वती की विधिवत पूजा करें। इसके साथ ही मां सरस्वती को पीले रंग के फूल अर्पित करें।
  • मां सरस्वती को पीले रंग के वस्त्र अति प्रिय है। ऐसे में इस दिन कोशिश करें कि पीले रंग के वस्त्र धारण करें।
  • मां सरस्वती को हल्दी अवश्य अर्पित करें।
  • बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती को पीले मीठे चावल यानी खीर चढ़ाना शुभ माना जाता है। इस दिन मां सरस्वती को भोग लगाने के साथ सभी को प्रसाद के रूप में वितरित करें।
  • मां सरस्वती को पीले भोग अति पसंद है। इसलिए इस दिन पीली बूंदी, केसर हलवा, राजभोग, मालपुआ आदि चढ़ा सकते हैं।
  • बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा करते समय पेन, पेपर, बही खाता आदि रखें। इससे आपको विभिन्न क्षेत्रों में सफलता प्राप्त होगी।
  • अगर आप रत्न धारण करना चाहते हैं, तो बसंत पंचमी के दिन पुखराज और मोती कर सकते हैं। हालांकि एक बार ज्योतिषी की सलाह जरूर ले लें।

बसंत पंचमी पर क्या न करें

  • बसंत पंचमी के दिन किसी से भी प्रकार का वाद-विवाद न करें और न ही किसी को अपशब्द कहें।
  • इस दिन से बसंत ऋतु भी आरंभ हो जाती है। इसलिए इस दिन पेड़-पौधे या फिर फसल काटने की मनाही होती है।
  • बसंत पंचमी के दिन शुद्ध शाकाहारी भोजन करें। इस दिन मांस-मदिरा का सेवन बिल्कुल न करें।
  • बड़ों का आदर सम्मान करें।

Shani Ast 2024: शनि कुंभ राशि में हुए अस्त, अगले 43 दिन धनु सहित ये राशियां सतर्क, धन हानि के साथ सेहत पर पड़ेगा बुरा असर