Happy Basant Panchami 2022 Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Photos, Pics: बसंत पंचमी का पर्व ज्ञान की देवी सरस्वती को समर्पित है। हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार, देवी सरस्वती का जन्म इसी दिन हुआ था और वह ज्ञान और ज्ञान की देवी हैं। छात्र मूर्ति के पास अपनी किताबें और कलम लगाकर देवी की पूजा करते हैं।
इस दिन विशेष रूप से देवी सरस्वती की पूजा होती है। कहा जाता है कि सरस्वती माता का जन्म इसी दिन हुआ था। इसलिए पंचमी के दिन ही वीणा वादिनी की पूजा करने की परंपरा भी है। इस वर्ष यह त्योहार 5 फरवरी 2022 को मनाया जाएगा। वहीं, स्कूलों में भी सरस्वती पूजा आयोजित होती है। साथ ही, पंडालों में मां सरस्वती की मूर्ति बिठाई जाती है। इस खास दिन पर आप अपने परिजनों को शुभकामना भरे संदेश भी शेयर कर सकते हैं –
वीणा लेकर हाथ में,
सरस्वती हो आपके साथ में,
मिले मां का आशीर्वाद आपको हर दिन,
मुबारक हो आपको सरस्वती पूजा का ये दिन,
सरस्वती पूजा और बसंत पंचमी की शुभकामनाएं
लेकर मौसम की बहार,
आया बसंत ऋतु का त्योहार,
दिल में भर के उमंग और प्यार,
आओ हम सब मिलकर मनाएं,
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
हैप्पी बसंत पंचमी।
सूरज हर शाम को ढल ही जाता है,
पतझड़ बसंत में बदल ही जाता है,
मुसीबत में हिम्मत मत हारना,
समय कैसा भी हो गुजर ही जाता है।

बहारों में बहार बसंत
मीठा मौसम मीठी उमंग
रंग बिरंगी उड़ती आकाश में पतंग
तुम साथ हो तो है इस ज़िंदगी का और ही रंग
हैप्पी बसंत पंचमी
जीवन का यह बसंत,
आप सबको खुशियां दे अनंत,
प्रेम और उत्साह का, भर दे जीवन में रंग,
बसंत पंचमी की बधाई…!
आर्शीवाद बड़ों का
प्यार दोस्तों का
दुआएं सबकी
कुरुणा मन की
वसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

पीले-पीले सरसों के फूल,
पीले उड़े पतंग,
रंग बरसे पीला और छाए सरसों की उमंग,
आपके जीवन में रहें सदा बसंत के रंग,
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
मंदिर की घंटी,
आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली,
जिंदगी में आए खुशियों की बहार,
आपको मुबारक हो बसंत पंचमी का त्योहार।

इस बसंत पंचमी,
मां सरस्वती आपको हर वो विद्या दे,
जो आपके पास नहीं है
और जो है उस पर कृपा करे
जिससे आपकी दुनिया चमक उठे।
बसंत पंचमी की बधाई
सर्दी को तुम दे दो विदाई, बसंत की अब ऋतु है आई
फूलों से खुशबू लेकर महकती हवा है आई
बागों में बहार है आई, भंवरों की गुंजन है लाई
उड़ रही है पतंग हवा में जैसे तितली यौवन में आई
देखो अब बसंत है आई
आज बसंत पंचमी का त्योहार है। इस दिन के साथ ही बसंत ऋतु का आगमन होता है। माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि यानी इस महीने के पांचवें दिन बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाता है। अपनों के साथ शेयर करें शुभकमाना संदेश-
या कुन्देन्दुतुषारहारधवला या शुभ्रवस्त्रावृता।
या वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना॥
या ब्रह्माच्युत शंकरप्रभृतिभिर्देवैः सदा वन्दिता।
सा मां पातु सरस्वती भगवती निःशेषजाड्यापहा॥
शुक्लां ब्रह्मविचार सार परमामाद्यां जगद्व्यापिनीं।
वीणा-पुस्तक-धारिणीमभयदां जाड्यान्धकारापहाम्॥
हस्ते स्फटिकमालिकां विदधतीं पद्मासने संस्थिताम्।
वन्दे तां परमेश्वरीं भगवतीं बुद्धिप्रदां शारदाम्॥
बसंत पंचमी और मां सरस्वती पूजा की बहुत बहुत शुभकामनाएं!
जीवन का यह वसंत खुशियां दे
अनंत प्रेम और उत्साह से
भर दे जीवन में रंग
हैपी वसंत पंचमी 2022
फूलों की वर्षा,
शरद की फुहार,
सूरज की किरणें,
खुशियों की बहार,
चन्दन की खुशबू,
अपनों का प्यार,
मुबारक हो आप सबको,
बसंत पंचमी का त्योहार
आपके जीवन में आये सदा बहार,
सरस्वती द्वार आपके विराजे हरपल,
हर काम आपका हो जाये सफल।
हे सरस्वती मैया…
तू स्वर की दाता है
तू ही वर्णों की ज्ञाता है
तुझमें ही नवाते शीष
हे सरस्वती मैया, दे अपना आशीष
सरस्वती द्वार आपके विराजे…
मां सरस्वती का बसंत है त्योहार,
आपके जीवन में आये सदा बहार,
सरस्वती द्वार आपके विराजे हरपल,
हर काम आपका हो जाये सफल।
वसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
सरस्वतीं च तां नौमि वागधिष्ठातृदेवताम्।
देवत्वं प्रतिपद्यन्ते यदनुग्रहतो जना:॥
अर्थ : वाणी की अधिष्ठात्री उन देवी सरस्वती को प्रणाम करता हूं, जिनकी कृपा से मनुष्य देवता बन जाता है ।
सरस्वती द्वार आपके विराजे…
मां सरस्वती का बसंत है त्योहार,
आपके जीवन में आये सदा बहार,
सरस्वती द्वार आपके विराजे हरपल,
हर काम आपका हो जाये सफल।
वसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
किसान की मेहनत रंग लाती है जब धरती पर फसल शान से लहलहाती है। सभी को बसंत पंचमी व सरस्वती पूजा की शुभकामनाएँ!
https://twitter.com/RahulGandhi/status/1489797849789480961?s=20&t=K85sHu1x_NrTc60kow9m0A
सरस्वती नमस्तुभ्यं वरदे कामरूपिणी, विद्यारम्भं करिष्यामि सिद्धिर्भवतु मे सदा। विद्या, ज्ञान, संगीत एवं कला की देवी मां सरस्वती सभी को सद्बुद्धि और शुभाशीष प्रदान करें। आप को सरस्वती पूजा एवं बसंत पंचमी की हार्दिक बधाई व अनंत शुभकामनाएं।
सभी देशवासियों को बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा की ढेरों शुभकामनाएं। मां शारदा की कृपा आप सभी पर बनी रहे और ऋतुराज बसंत हर किसी के जीवन में हर्षोल्लास लेकर आए।
सबसे खुशनुमा महीनों में से एक होता है बसंत का सीजन, जिसमें हर ओर रुमानियत छाई होती है। इस साल यह त्योहार 5 फरवरी को है। यह शिक्षण संस्थानों और घरों में बहुत उत्साह के साथ मनाया जाता है।
