August Grah Gochar 2025: ज्योतिषीय दृष्टिकोण से अगस्त माह काफी खास हो सकता है। इस माह सावन से लेकर रक्षाबंधन तक के पर्व मनाएं जाएंगे। इसके अलावा साल 2025 का आठवां माह में सूर्य, बुध, शुक्र की स्थिति में बदलाव होगा, जिससे 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से प्रभाव अवश्य देखने को मिलने वाला है। बता दें कि अगस्त माह में ग्रहों के राजा सूर्य कर्क और सिंह राशि में विराजमान रहेंगे। इसके साथ ही दैत्यों के गुरु शुक्र की बात करें, तो मिथुन और कर्क राशि में रहेंगे। इसके अलावा मंगल कन्या राशि में रहेंगे। शनि मीन राशि में वक्री अवस्था में रहेंगे। राहु की स्थिति की बात करें, तो कुंभ राशि और केतु सिंह राशि में विराजमान रहेंगे। इसके अलावा बुध अगस्त माह में मार्गी होने के साथ-साथ अस्त होंगे। ग्रहों की ऐसी स्थिति होने पर अगस्त माह कुछ राशि के जातकों के लिए काफी लाभकारी हो सकता है। आइए जानते हैं अगस्त माह में किन राशियों को मिल सकता है लाभ…

सावन में दिखें ये संकेत, तो समझ लें आपके ऊपर है भगवान शिव की विशेष कृपा, कभी नहीं होगी दौलत-शोहरत की कमी

ग्रह गोचर अगस्त 2025 (Grah Gochar August 2025)

वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगस्त माह में ग्रहों के युवराज बुध की स्थिति की बात करें, तो वह कई बार अपनी स्थिति में बदलाव करने वाले हैं। अगस्त माह के आरंभ में बुध कर्क राशि में ही विराजमान रहेंगे और माह के अंत में यानी 30 अगस्त को वह सिंह राशि में प्रवेश कर जाएंगे। इसके साथ ही नक्षत्र परिवर्तन की बात करें, तो अगस्त में वह पुष्य, अश्लेषा के साथ मघा नक्षत्र में रहेंगे। अगस्त माह के आरंभ में बुध वक्री अवस्था में रहेंगे, लेकिन 11 अगस्त को वह कर्क राशि में मार्गी और उदित हो जाएंगे।

30 साल बाद दंडनायक शनि वक्री होते ही बनाया विपरीत राजयोग, इस राशि का शुरू हो सकता है गोल्डन टाइम, पद-प्रतिष्ठा के साथ धन लाभ के योग

दैत्यों के गुरु शुक्र की स्थिति की बात करें, तो अगस्त माह के आरंभ में मिथुन राशि में रहेंगे। जहां पर मौजूद गुरु के साथ युति करके गजलक्ष्मी राजयोग का निर्माण करेंगे। इसके साथ ही 21 अगस्त को कर्क राशि में प्रवेश कर जाएंगे, जिससे बुध के साथ युति करके लक्ष्मी नारायण योग का निर्माण करेंगे। इसके अलावा शुक्र के नक्षत्र परिवर्तन की बात करें, तो वह आर्द्रा, पुनर्वसु और पुष्य नक्षत्र में विराजमान रहेंगे।

ग्रहों के राजा सूर्य की स्थिति की बात करें, तो वह अगस्त माह के आरंभ में कर्क राशि और 17 अगस्त को अपनी स्वराशि सिंह राशि में प्रवेश कर जाएंगे, जिससे केतु के साथ युति करेंगे। इसके साथ ही सूर्य अश्लेषा, मघा और पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे।

कर्मफल दाता शनि मीन राशि में ही वक्री अवस्था में विराजमान रहेंगे। इसके अलावा राहु-केतु ग्रह कुंभ और सिंह राशि में विराजमान रहेंगे।

ग्रहों के राजा सूर्य 17 अगस्त को सिंह राशि में केतु के साथ युति करेंगे, जिससे ग्रहण योग का निर्माण होगा।

अगस्त माह में ये राशियां होगी लकी (Lucky Zodiac Sign August 2025)

अगस्त माह में ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति के हिसाब से 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से प्रभाव अवश्य देखने को मिलने वाला है। लेकिन 12 में से इन 5 राशियों को सबसे अधिक लाभ मिल सकता है।

सिंह राशि ( Leo Zodiac)

सूर्य अगस्त माह के मध्य में अपनी स्वराशि में प्रवेश कर जाएंगे। ऐसे में इस राशि के जातकों का आत्म विश्वास तेजी से बढ़ेगा। इसके साथ ही करियर के क्षेत्र में लाभ मिल सकता है। नेतृत्व क्षमता में बढ़ोतरी होगी, जिससे आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। इसके साथ ही नए काम की शुरुआत इस अवधि में करना लाभकारी हो सकता है। नई नौकरी के भी काफी चांस मिल सकते हैं। शनि की वक्री दृष्टि आपके जीवन में स्थायित्व लाने में मदद करेगी। जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी।

धनु राशि (Sagittarius Zodiac)

इस राशि में गुरु बृहस्पति लाभ स्थान में विराजमान रहेंगे। इसके साथ ही शुक्र के साथ गजलक्ष्मी राजयोग का निर्माण करेंगे, जिससे इस राशि के जातकों के ऊपर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा हो सकती है। ऐसे में इस राशि के जातकों को नौकरी, शिक्षा व विवाह संबंधी कार्यों में सफलता मिलेगी। नई नौकरी की तलाश कर रहे जातकों को खूब लाभ मिल सकता है। व्यापार के मामले में कुछ यात्राएं करनी पड़ सकती है। इससे आपको लाभ मिलेगा। आर्थिक स्थिति भी अच्छी रहेगी।

मेष राशि (Aries Zodiac)

इस राशि के जातकों के लिए भी अगस्त माह खास रहने वाला है। शनि की साढ़े साती का पहला चरण चल रहा है। लेकिन शनि के वक्री होने से नकारात्मक प्रभाव थोड़ा कम हो जाएगा, जिससे आपको कई कामों में सफलता हासिल हो सकती है। मंगल भी आपके लिए लकी साबित हो सकता है। अटका हुआ धन मिलने की संभावना है। व्यापार में लाभ मिल सकता है। कोई नया निवेश करने से भविष्य में आपको अच्छा धन लाभ हो सकता है। संपत्ति खरीदने की इच्छा भी पूरी हो सकती है। लव लाइफ अच्छी रहने वाली है।

तुला राशि (Libra Zodiac)

दैत्यों के गुरु शुक्र अगस्त माह में मिथुन और कर्क राशि में रहेंगे, जिससे वह गजलक्ष्मी और लक्ष्मी नारायण योग का निर्माण कर रहे हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों का परिवार के साथ अच्छा वक्त बीत सकता है। जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी। सौंदर्य, कला, प्रेम और विवाह जैसे मामलों में शुभता आएगी। अविवाहितों को शादी का प्रस्ताव आ सकता है। वैवाहिक जीवन में चली आ रही परेशानियां समाप्त हो सकती है। बेकार के खर्चों से निजात मिलेगी और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

Cancer Horoscope 2025: कर्क राशि को मिली शनि ढैय्या से मुक्ति, कैसे बीतेंगे अगले 6 माह, जानें करियर से लेकर आर्थिक स्थिति का हाल

मकर राशि (Capricorn Zodiac)

वक्री शनि आपके जीवन में थोड़ा सा प्रभाव डाल सकता है। लेकिन शुक्र और बुध के कारण आपके जीवन में सकारात्मक प्रभाव देखने को मिल सकते हैं। लंबे समय से चली आ रही बीमारी धीरे-धीरे सही हो सकती है। पुराने रोगों से राहत मिल सकती है। नौकरीपेशा जातकों के लिए भी अगस्त माह काफी अच्छा हो सकता है। इस राशि के जातकों को प्रमोशन मिल सकता है।

टैरो राशिफल के अनुसार, जुलाई माह के तीसरे सप्ताह के साथ सावन माह आरंभ हो रहा है। इस सप्ताह के आरंभ में ही शनि मीन राशि में वक्री होंगे। इसके साथ ही सूर्य कर्क राशि में प्रवेश करेंगे, जिससे बुध के साथ युति करके बुधादित्य योग का निर्माण करेंगे। इसके अलावा इस सप्ताह गुरु आदित्य, धन शक्ति, गजकेसरी , महालक्ष्मी सहित कई राजयोगों का निर्माण करने वाले हैं। टैरो गुरु मधु कोटिया के अनुसार, टैरो के मुताबिक ये सप्ताह कुछ राशियों का खास हो सकता है। जानें साप्ताहिक टैरो राशिफल

मेष वार्षिक राशिफल 2025वृषभ वार्षिक राशिफल 2025
मिथुन राशिफल 2025कर्क राशिफल 2025
सिंह राशिफल 2025कन्या राशिफल 2025
तुला राशिफल 2025वृश्चिक राशिफल 2025
धनु राशिफल 2025मकर राशिफल 2025
कुंभ राशिफल 2025मीन राशिफल 2025

डिसक्लेमर- इस लेख को विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।