Astrology: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिस जातक की कुंडली में शनि और मंगल ग्रह कमजोर स्थिति में रहते हैं। उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कारोबार में घाटा होने से साथ धन हानि भी होती है। ऐसे में शनि देव और हनुमान जी की पूजा में उनकी पसंद का फूल चढ़ाना फलदायी बताया गया है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि देव एक क्रूर ग्रह हैं और मंगल ग्रह को साहस, धैर्य और पराक्रम का कारक माना जाता है। जिस जातक की कुंडली में यह दोनों ग्रह अनुकूल स्थिति में होते हैं। उन्हें कई लाभ होते हैं। वहीं कुंडली में कमजोर स्थिति होने पर समस्याएं होती हैं। ज्योतिष शास्त्र में इसके कई उपाय बताए गए हैं। इन उपायों में फूल का महत्व बताया गया है।
हनुमान जी की पूजा में चढ़ाएं लाल फूल (Hanuman Puja Vidhi)
मान्यता के अनुसार हनुमान जी को लाल रंग अति प्रिय है। ज्योतिष के अनुसार मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा में लाल गुलाब, लाल गुड़हल, लाल गेंदा या लाल रंग का अन्य कोई फूल चढ़ाना चाहिए। इससे संकटों से मुक्ति मिलती है और कुंडली में मंगल दोष का प्रभाव भी कम होता है। वहीं यह भी मान्यता है कि लाला फूल चढ़ाने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और उनकी कृपा से संकटों से भी मुक्ति मिलती है।
शनि देव को चढ़ाएं लाजवंती के फूल (Shani Dev Puja Vidhi)
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि देव को काला और नीला रंग बहुत पसंद है। जिस जातक पर शनि देव की साढ़ेसाती और ढैय्या चल रही हो, उसे शनिवार के दिन शनि देव की पूजा में लाजवंती का फूल चढ़ाना चाहिए। वहीं आक के फूल का भी शनि देव की पूजा में अधिक महत्व है। मान्यता है कि इससे शनि देव प्रसन्न होते है। साथ ही साढ़ेसाती और ढैय्या का प्रकोप भी कम हो जाता है और शनि देव की कृपा प्राप्त होती है। वहीं आर्थिक बढ़ोतरी होने की भी मान्यता है।