Astrology: धार्मिक मान्यता और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार दान करने से पुण्यफल की प्राप्ति होती है। वहीं ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसी चीजें बताई गई हैं, जिनका दान करना अशुभ माना गया है। लाहे आदि का दान करना वर्जित बताया गया है। मान्यता है कि इन चीजों का दान करने से आपको आर्थिक नुकसान हो सकता है। आइए जानते हैं कि किन-किन चीजों को दान करने से हानि होने की मान्यता है।
लोहे का कभी नहीं करें दान
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार लोहे के सामान का दान कभी नहीं करना चाहिए। मान्यता के अनुसार लोहे का दान करने से शनि देव नाराज हो जाते हैं। जिस कारण इसका दान करने वाले जातक को धन हानि के साथ शारीरिक कष्ट भी हो सकता है।
क्या नमक का दान करना होता है अशुभ?
नमक का दान करना अशुभ माना गया है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नमक का दान करने से जातक पर शनि देव की साढ़ेसाती का प्रकोप हो सकता है। साथ ही नमक का दान करने से कर्जदार होने की भी मान्यता है।
नहीं करना चाहिए सरसों के तेल का दान
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सरसों का तेल शनि देव को चढ़ाया जाता है। ऐसे में इस तेल का भूलकर भी कभी दान नहीं करना चाहिए। मान्यता है कि इससे शनि देव नाराज हो सकते हैं, जिस कारण जातक को कई परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है।
क्या माचिस का दान करना चाहिए?
माचिस का दान करना अशुभ माना गया है। मान्यता है कि इसका दान करने से घर की शांति भंग हो जाती है। साथ ही घर से सदस्यों के बीच आपसी मतभेद हो जाता है।