Hanuman Mantra: वैदिक ज्योतिष अनुसार सप्ताह का दिन किसी न किसी ग्रह और भगवान को समर्पित होता है। जैसे शनिवार का दिन शनि देव को समर्पित होता है। वहीं यहां हम बात करने जा रहे हैं मंगलवार के बारे में, मंगलवार का दिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के परम भक्त हनुमान जी को समर्पित होता है। इस दिन निमित्त व्रत उपवास भी रखा जाता है। वहीं जिन लोगों की कुंडली में मंगल दोष हैं, उन लोगों को मंगलवार के दिन पूजा करने से विशेष लाभ होता है। मंगलवार के दिन बजरंगबली की उपासना करने से कुंडली में मंगल मजबूत होता है। साथ ही मंगल दोष का प्रभाव कम हो जाता है। वहीं यहां हम बताने जा रहे हैं ऐसे मंत्रों के बारे में जिनका मंगलवार को पाठ करने से बजरंगबली प्रसन्न होते हैं। साथ ही सुख- समृद्धि की प्राप्ति होती है। आइए जानते हैं इन मंत्रों के बारे में…
हनुमान जी के प्रभावशाली मंत्र
1- नौकरी और करोबार में तरक्की के लिए
मंगलवार के दिन स्नान के बाद बजरंगबली की पूजा करें। वहीं उसके बाद मर्कटेश महोत्साह सर्वशोक विनाशन. मंत्र का जाप एक माला या कम से कम 108 बार करें। इस मंत्र का जाप करने से करियर और कारोबार में तरक्की के योग बनते हैं। साथ ही नई नौकरी के अवसर मिलते हैं।
2- शत्रुओं को नाश करने के लिए इस मंत्र का जाप
अगर आप शत्रुओं पर विजय पाना चाहते हैं तो आप मंत्र ओम हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट का हर मंगलवार जाप करें। ऐसा करने से हनुमान जी के आशीर्वाद से शत्रुओं का नाश होगा, वे परास्त होंगे। वहीं आपकी विजय होगी।
3- आरोग्य की होगी प्राप्ति
अगर आप किसी गंभीर बीमारी-रोग से परेशान हैं तो आप मंगलवार को ओम नमो हनुमते रूद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा मंत्र का जाप करें. इस मंत्र के जाप से आप रोग मुक्त होंगे। साथ ही संकट दूर होंगे और शत्रु का भय दूर होगा।
4- कर्ज से मिल सकती है मुक्ति
अगर आप कर्ज से परेशान हो तो आप हर मंगलवार को मंत्र ओम नमो हनुमते आवेशाय आवेशाय स्वाहा का जाप करें। ऐसा करने से संकटमोचन हनुमान जी आपको संकटों से बाहर निकालने में मदद करेंगे। साथ ही कर्ज से मुक्ति मिलेगी।