हिंदू धर्म में ज्योतिष शास्त्र का विशेष महत्व है। ज्योतिष शास्त्र में मानव जीवन से जुड़ी तमाम चीजों की बात की गई है। इसमें शुभ-अशुभ पर विशेष ध्यान दिया गया है। आज हम आपको बताएंगे कि गाड़ी खरीदते समय किन पांच बातों का विशेष तौर पर ध्यान रखना चाहिए। ये पांच बातें ज्योतिष शास्त्र में कही गई हैं। मान्यता है कि ज्योतिष को नजरअंदाज करने से किसी काम के असफल होने की संभावना काफी बढ़ जाती है। ये पांच बातें इन प्रकार से हैं।

1. कुछ लोगों की कुंडली में मंगल ग्रह उच्च दशा में होता है। इन लोगों को गाड़ी खरीदते समय विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। ज्योतिष के मुताबिक इनके लिए बड़ी गाड़ी शुभ होती है। साथ ही गाड़ी का रंग लाल, नारंगी या पीला होना चाहिए।

2. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन लोगों की कुंडली में बुध मजबूत दशा में हो उन्हें गाड़ी के लुक पर खास ध्यान देना चाहिए। इन लोगों के लिए हरे या सिल्वर रंग की गाड़ी शुभ मानी गई है।

3. कुछ लोगों की जन्म कुंडली में गुरु ग्रह मजबुत दशा में होता है। इन लोगों के लिए गाड़ी खरीदना हर दशा में शुभ माना गया है। ज्योतिष में कहा गया है कि गुरु के मजबूत होने से व्यक्ति सही फैसले लेता है।

4. ज्योतिष शास्त्र की मानें तो जिन लोगों की कुंडली के चौथे भाव में गुरु हो उन्हें विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। इस दशा में व्यक्ति को भूलकर भी अपने नाम से गाड़ी नहीं खरीदनी चाहिए। ऐसी गाड़ी चोरी हो सकती है।

5. कुछ लोगों की जन्म कुंडली में शुक्र उच्च स्थान में होता है। इन लोगों को गाड़ी खरीदने से पहले अपनी पत्नी से सलाह लेनी चाहिए। इनके लिए सफेद, गुलाबी या भूरे रंग की गाड़ी शुभ मानी गई है।