जन्मदिन हर किसी के लिए खास मौका होता है। हर कोई अपने जन्मदिन को यादगार ढंग से सेलीब्रेट करना चाहता है। लोग इसके लिए पूरी तैयारी भी करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक हमें अपना जन्मदिन कैसे सेलीब्रेट करना चाहिए? जन्मदिन सेलीब्रेट करते समय हमें किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? साथ ही वो कौन सी गलतियां हैं जिन्हें जन्मदिन पर भूलकर भी नहीं करनी चाहिए? जी हां, हम आपको बताने जा रहे हैं कि ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक जन्मदिन सेलीब्रेट करते समय किन पांच बातों का ध्यान रखना चाहिए।

1. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार व्यक्ति को अपने जन्मदिन पर सूर्योदय से पहले जरूर उठ जाना चाहिए। इससे स्वास्थ्य लाभ मिलने की बात कही गई है।

2. ज्योतिष शास्त्र में जन्मदिन के अवसर पर स्नान करने की भी खास विधि बताइ गई है। इसके मुताबिक व्यक्ति को जन्मदिन पर सफेद रंग के कपड़े पहनकर पूरे शरीर की तेल से मालिश करनी चाहिए। इसके बाद स्नान करके नए कपड़े धारण करने चाहिए।

3. प्रत्येक व्यक्ति का अपना एक मुख्य ग्रह होता है। ज्योतिष के मुताबिक, जन्मदिन पर व्यक्ति को अपने मुख्य ग्रह की पूजा जरूरी करनी चाहिए। इससे विशेष लाभ मिलने की मान्यता है।

4. जन्मदिन पर खाली पेट अपने ईष्टदेव की पूजा करने के लिए भी कहा गया है। मान्यता है कि इससे ईष्टदेव बहुत ही प्रसन्न होते हैं और आपको आशीर्वाद देते हैं।

5. ज्योतिष शास्त्र में जन्मदिन पर पहने जाने वाले कपड़ों के बारे में भी कहा गया है। इसके मुताबिक व्यक्ति को जन्मदिन पर अपने मुख्य ग्रह के हिसाब से ही कपड़े पहनने चाहिए। इससे व्यक्ति के आगे के जीवन में शुभ होने की मान्यता है।