वेलेंटाइन डे आने वाला है यानी, प्रेमियों का दिन आने वाला है। हर प्रेमी जोड़ा इस दिन को शानदार बनाने की तैयारी में जुटा हुआ है। इसमें से कुछ ऐसे भी प्रेमी जोड़े हैं जो अपने प्रेमी के साथ ही विवाह के बंधन में बांधना चाहता है।
वेलेंटाइन डे प्रेमियों के लिए निर्धारित किया गया एक ऐसा खूबसूरत दिन होता है जिस दिन प्रेमी अपने दिल की बात अपने पार्टनर से साझा करते हैं। हर व्यक्ति चाहता है कि उसके जीवन में एक खूबसूरत पार्टनर का साथ हो। उसकी प्रेम कहानी भी फिल्मी कहानियों की तरह खूबसूरत और रोमांचक हो।
वहीं ज्योतिष के अनुसार बात करें तो शुक्र ग्रह प्रेम और वैवाहिक जीवन के लिए जिम्मेदार माना जाता है। आज हम इस लेख में बताएंगे कि कुंडली में किन ग्रहों की ऐसी विशेष स्थिति बनती है जिनकी वजह से व्यक्ति का प्रेम और वैवाहिक जीवन शानदार रहने वाला है। साथ ही बताएंगे शुक्र ग्रह को मजबूत करने के लिए उपाय…
प्रेम में पड़ा व्यक्ति जानना चाहता है कि उसका विवाह उसकी प्रेमिका या उसके प्रेमी से होगा की नहीं उन्हें जानने में बेहद दिलचस्पी होती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपको नीचे ग्रहों की कुछ स्थितियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनसे प्रेम विवाह होने की संभावना का संकेत मिलता है।
- आपसी पहलु, स्थिति और युति के साथ सातवें भाव के स्वामी का पंचम भाव के स्वामी के साथ संबंध हो या फिर आपसी युति प्रेम विवाह के लिए एक मजबूत योग बनाता है।
- लग्न भाव में शुक्र के साथ पंचम भाव के स्वामी का संयोजन या युति और सातवें भाव का पहलू होने से व्यक्ति को प्रेम विवाह का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
- शुक्र और चंद्रमा की युति और पंचम और सप्तम भाव के स्वामी के साथ संबंध हो तो व्यक्ति को प्रेम विवाह का सुख मिलता है।
- जहां ग्यारहवां भाव महत्वाकांक्षाओं और इच्छा की पूर्ति का घर होता है, वहीं पांचवा भाव प्रेम और भावनाओं का घर होता है। ऐसे में यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में एकादश और पंचमेश भाव को एक साथ मिलाया जाए साथ में सातवें भाव या सातवें भाव के स्वामी के साथ कोई संबंध हो तो भी व्यक्ति के जीवन में प्रेम विवाह के प्रबल योग बनते हैं।
- यदि राहु का संबंध पंचम या सातवें भाव से हो या शुक्र के साथ युति हो तो व्यक्ति की शादी एक अंतरजातीय, अंतर धर्म विवाह हो सकती है। यहां तक मुमकिन है कि ऐसे व्यक्तियों का पार्टनर विदेशी भूमि से ताल्लुक रखता हो।
- यदि शुक्र पांचवें या सातवें घर में मंगल के साथ स्थित है तो यह प्रेम को विवाह के प्रबल योग बनते हैं। हालांकि ज्योतिष के मुताबिक विवाह के बाद जीवन में समस्याएं बनी रह सकती है।
ज्योतिषीय उपाय: प्रेम को मजबूत बनाएं रखने के लिए राधा कृष्ण की पूजा करें। इससे प्रेम संबंध मजबूत होते हैं। ज्योतिष के अनुसार व्यक्ति को अपने बेडरूम में गुलाब क्वार्ट्ज से बने लव बर्ड्स का एक जोड़ा रखना चाहिए, इससे भी प्रेम संबंध मधुर और शानदार बनते हैं। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार प्रेम जीवन में किसी भी तरह की कोई बाधा आ रही है तो वह शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करने के पश्चात लाल रंग के पुष्प अर्पित करने से बाधाएं दूर होती है।
इसके अलावा कुंडली में पंचम भाव और सप्तम भाव के स्वामी को मजबूत करने से भी प्रेम विवाह के योग प्रबल होते हैं। प्रेमी जोड़े अपने जीवन में प्यार बढ़ाने के लिए रोज क्वार्ट्ज स्टोन रिंग, ब्रेसलेट या पेंडेंट भी पहन सकते हैं।