Astrology: कड़ी मेहनत के बाद भी करियर में तरक्की और नौकरी में प्रमोशन नहीं मिलने से लोग अक्सर परेशान रहते हैं। ज्योतिष शास्त्र में इसके कई उपाय बताए गए हैं।

मान्यता के अनुसार इन उपायों को करने से करियर में तरक्की, नौकरी में प्रमोशन और प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिलने लगती है।

सर्व कार्य सिद्धि यंत्र की करें पूजा

वैदिक ज्योतिष के अनुसार सफलता प्राप्त करने के लिए सर्व कार्य सिद्धि यंत्र की नियमित विधि विधान से पूजा करें। किसी भी माह के शुक्ल पक्ष में रविवार के दिन इसे स्थापित करने का शुभ माना जाता है। साथ ही श्री यंत्र की भी नियमित पूजा करें। मान्यता है कि विधि-विधान से इस यंत्र की रोजाना पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है।

सफलता के लिए इसे जरूर करें

अपनी मेहनत पर विश्वास करें। असफल होने के बाद कभी भी निराश न हो और भी कड़ी मेहतन करें। अपने आलोचक को हमेशा अपने करीब रखें, जिससे आपको अपनी कमजोरियों का पता लगेगा और आप उसे दूर करने के लिए मेहतन करें।

सफलता के लिए करें यह ज्योतिष

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनिवार के दिन शनि देव की पूजा करें। शनि मंदिर में शनि देव को काले तिल का दान करें और सरसों के तेल का दीपक लगाएं। सुबह या शाम के समय किसी मंदिर में या घर पर सुंदरकांड का पाठ करें। उत्तर दिशा की ओर मुंह करके हमेशा पढ़ाई करें।

वहीं मान्यता के अनुसार नौकरी और करियर में तरक्की पानें के लिए हनुमान जी और सूर्य देव की पूजा करें। जरूरतमंदों को दान करें और एकादशी के दिन व्रत रखें। हर गुरुवार को पीपल के वृक्ष पर जल लगाएं और पूजा करें। हमेशा बुजुर्गों की सेवा करें और पिता की सेवा करें। मां काली और भगवान शिव की भी पूजा करें। दक्षिण दिशा की ओर पैर करके मत सोए। साथ की घर से निकलते समय तुलसी की पत्ती खाना भी शुभ होता है।