Budh Gochar In May 2025: ज्योतिष शास्त्र मुताबिक व्यापार के दाता बुध ग्रह चंद्रमा के बाद सबसे तेज गति से भ्रमण करते हैं। आपको बता दें मई में ग्रहों के राजकुमार बुध ग्रह दो बार गोचर करने जा रहे हैं। जिसमें वह सबसे पहले 07 मई को मेष राशि में संचरण करेंगे। तो वहीं 23 मई को बुध ग्रह वृष राशि में गोचर करेंगे। ऐसे में बुध ग्रह मई में 2 बार राशि परिवर्तन करेंगे। जिससे कुछ राशियोंं का भाग्य चमक सकता है। साथ ही करियर और कारोबार में तरक्की मिल सकती है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
मेष राशि (Aries Zodiac)
आप लोगों के लिए बुध ग्रह का गोचर सकारात्मक सिद्ध हो सकता है। क्योंकि बुध देव आपकी राशि में ही भ्रमण करेंगे। वहीं 23 मई से वह आपके धन स्थान पर संचरण करेंगे। इसलिए इस दौरान आपके व्यक्तित्व में निखार होगा। वहीं इस समय आप काम- कारोबार से संबंधित कुछ सही फैसले ले सकते हैं। वहीं व्यावसायिक जीवन में कई सफलता मिलेगी, जिससे आपका मनोबल बढ़ेगा और किसी अन्य बिजनस में निवेश भी करेंगे। जिसमें लाभ होगा। साथ ही इस दौरान नौकरीपेशा लोगों का प्रमोशन हो सकता है। व्यापार को बढ़ाने के लिए बनाई गई योजनाएं फलदायक रहेगी। साथ ही इच्छाओं की पूर्ति होगी।
कर्क राशि (Cancer Zodiac)
बुध देव का मई में 2 बार राशि परिवर्तन कर्क राशि के लोगों को लाभप्रद साबित हो सकता है। क्योंकि यह गोचर आपकी राशि से दशम भाव पर होगा। इसलिए इस दौरान आपको काम- कारोबार में अच्छी सक्सेस मिल सकती है। साथ ही आपकी आय में इजाफा हो सकता है। साथ ही जो बेरोजगार लोग हैं, उनको नौकरी मिल सकती है। वहीं इस दौरान व्यापारियों को अच्छा धनलाभ हो सकता है। वहीं व्यापारियों के लिए समय अच्छा रहेगा। नए बिजनेस को शुरू करने का विचार कर सकते हैं। धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं।
सिंह राशि (Leo Zodiac)
आप लोगों के लिए बुध ग्रह का 2 बार राशि परिवर्तन अनुकूल साबित हो सकता है। क्योंकि यह राशि परिवर्तन आपकी राशि से भाग्य और करियर और कारोबार भाव पर होने जा रहा है। इसलिए इस दौरान आपकी किस्मत चमक सकती है। साथ ही नौकरी पेशा जातकों का गोचर काल में पदोन्नति हो सकती है। साथ ही नौकरीपेशा लोगों का मनचाही जगह ट्रांसफर हो सकता है। साथ ही कारोबारियों को इस समय अच्छे ऑर्डर मिल सकते हैं, जिससे धनलाभ के योग बनेंगे। साथ ही कारोबार का विस्तार हो सकता है।