Astrology: बुध देव को बुद्धि का दाता कहा जाता है। ज्योतिष के अनुसार बुध देव के शुभ प्रभाव से करियर में सफलता और व्यापार में मुनाफा सहित कई अन्य लाभ भी होते हैं।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर बुध देव आपसे रुष्ट है,तो आपको कई परेशनियों का सामना करना पड़ सकता है। ज्योतिष शास्त्र में बुध देव शांति के कई उपाय बताए गए हैं। जिसे करने से बुध देव की कृपा मिलने की मान्यता है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार बुध देव के शुभ प्रभाव से आपकी बौद्धिक क्षमता में भी विकास होता है।

बुध ग्रह का संबंध भगवान विष्णु से होता है। कहा जाता है कि यह ग्रह दूसरे ग्रहों की संगति के अनुसार ही फल देता है। बुध देव कन्या और मिथुन राशि के अधिपति होते हैं। बुधवार को हरे वस्त्र पहनने चाहिए और हरे रंग का दान भी करना चाहिए।

बुध ग्रह की शांति के लिए यह करें उपाय
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुधवार के दिन भगवान विष्णु और बुध देव की पूजा करें। व्यापार में लाभ के लिए आप बुधवार को व्रत रख सकते हैं। मान्यता है कि बुधवार को व्रत रखने से घर में शांति रहती है और कारोबार में भी लाभ मिलता है।

इनका करें दान
बुधवार के दिन दान का भी महत्व बताया गया है। इस दिन साबुत मूंग, कांस्य के बर्तन, हरे व नीले रंग के कपड़े आदि दान कर सकते हैं।

भगवान गणेश की भी करें पूजा
मान्यता के अनुसार आर्थिक समस्या से छुटकारा पाने के लिए बुधवार के दिन भगवान गणेश की भी पूजा करें। मान्यता है कि ऐसा करने से आर्थिक परेशानियां खत्म हो जाती हैं।

पूजा विधि
बुधवार के दिन सुबह जल्दी उठे और स्नान के बाद हरे कपड़े पहने। भगवान विष्णु और बुध देव की पूजा कर व्रत का संकल्प लें। शाम के समय बुध देव के मंत्रों का जात करें।