Conjunction Of Saturn And Venus 2024: ज्योतिष शास्त्र अनुसार समय- समय पर मित्र और शत्रु ग्रह की युति का निर्माण होता है। आपको बता दें कि कर्मफल दााता और धन के दाता शुक्र ग्रह की युति बनने जा रही है। यह युति 30 साल मार्च में मीन राशि में बनेगी। जिससे कुछ राशियों की किस्मत चमक सकती है। साथ ही इन राशियों को करियर और कारोबार में तरक्की मिल सकती है। आइए जानते हैं ये लकी राशियांं कौन सी हैं…
मकर राशि (Makar Zodiac)
आप लोगों के लिए शुक्र और शनि की युति लाभदायक सिद्ध हो सकती है। क्योंकि यह युति आपकी राशि से तीसरे भाव पर बनने जा रही है। इसलिए इस दौरान आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। साथ ही इस समय व्यवसायियों को विशेष लाभ होगा और फिजूलखर्ची कम होगी। काम के क्षेत्र में नई संभावनाएं खुलेंगी। नई नौकरी के ऑफर या विदेशी प्रोजेक्ट्स मिलने के योग हैं। छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिलेगी। परिवार में शांति और सुख का माहौल रहेगा। वहीं इस अवधि में आपको भाई और बहनों का सहयोग प्राप्त होगा। वहीं शनि देव आपकी राशि से लग्न और दूसरे स्थान के स्वामी हैं। इसलिए इस समय आपको समय- समय पर आकस्मिक धन की प्राप्ति हो सकती है।
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
शुक्र और शनि का संयोग आप लोगों को शुभ फलदायी साबित हो सकता है। क्योंकि यह संयोग आपकी गोचर कुंडली के कर्म भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए इस दौरान आपको काम- कारोबार में खास तरक्की मिल सकती है। साथ ही । व्यापार में बड़ा मुनाफा होगा और निवेश से लाभ होगा। काम के क्षेत्र में आपकी मेहनत का फल मिलेगा। नई नौकरी के अवसर मिल सकते हैं। छात्र उच्च शिक्षा में सफलता प्राप्त करेंगे और प्रतियोगी परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन करेंगे। वहीं इस समय नौकरीपेशा लोगों की पदोन्नति हो सकती है। वहीं इस दौरान नौकरीपेशा लोगों का मनचाही जगह ट्रांसफर हो सकता है। वहीं पिता के साथ आपके संबंध अच्छे रहेंगे।
कुंभ राशि (Kumbh Zodiac)
आप लोगों के लिए शुक्र और शनि का संयोग लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह संयोग आपकी राशि से धन और वाणी स्थान पर बनने जा रहा है। इसलिए इस समय आपको समय- समय पर आकस्मिक धनलाभ के योग बन रहे हैं। साथ ही अविवाहित जातकों के लिए विवाह के योग बन सकते हैं। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। मानसिक शांति बनी रहेगी और ऊर्जा का स्तर ऊंचा रहेगा। वहीं इस समय आपके बड़े- बड़े लोगों के साथ संबंध बनेंगे। साथ ही इस समय आपको पार्टनरशिप के काम में लाभ हो सकता है। वहीं इस समय जीवनसाथी की तरक्की हो सकती है।