Astro Tips For Money: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार माना जाता है कि हर व्यक्ति के जीवन पर ग्रह और नक्षत्रों का अच्छा या फिर बुरा असर पड़ता है। ऐसे में अगर कुंडली में ग्रहों की स्थिति खराब होती है, तो व्यक्ति की तरक्की, बिजनेस, करियर, स्वास्थ्य और आर्थिक स्थिति पर बुरा असर पड़ता है। ऐसे में ज्योतिष शास्त्र में कुछ उपाय बताए गए जिन्हें करने से ग्रहों की स्थिति को प्रबल कर सकते हैं, जिससे धन संबंधी हर समस्या से छुटकारा मिल जाएगा। ऐसे ही मां लक्ष्मी की कृपा पाने के साथ सुख-समृद्धि के लिए तकिए के नीचे कुछ चीजें रखना शुभ माना जाता है। मान्यता है कि ऐसा करने से सुकुन भरी नींद आती हैं। इसके साथ ही बुरे सपनों से भी छुटकारा मिल जाता है। इन्हीं चीजों में से एक है पान का पत्ता।

स्कंद पुराण के मुताबिक देवताओं द्वारा समुद्र मंथन के समय पान के पत्ते का प्रयोग किया गया था। इसी के कारण पूजा पाठ में पान के पत्ते का इस्तेमाल जरूर किया जाता है। देवी के भोग में पान का पत्ता इस्तेमाल करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर धन संबंधी समस्याओं से छुटकारा दिला देती है।

तकिए के नीचे ऐसे रखें पान का पत्ता

एक पान का पत्ता लें और डंठल के पास और पान के अंत के कोने में थोड़ा सा सरसों का तेल लगा दें। इसके बाद इसे ऐसे ही सीधा तकिए के नीचे रख लें। इस उपाय को आप अगले 9 दिनों तक करें।

माना जाता है कि इस उपाय को करने से बिजनेस और नौकरी में अपार सफलता के साथ आय के नए स्तोत्र खुलते हैं और घर में सुख-शांति और खुशहाली बनी रहती हैं।

तकिए के नीचे हल्दी भी लाभकारी

हर शुभ और मांगलिक काम में इस्तेमाल की जाने वाली हल्दी भी व्य़क्ति की स्थिति को सही करने के साथ-साथ कुंडली में गुरु की स्थिति को सही कर सकती हैं। ज्योतिष शास्त्र में देवताओं के गुरु बृहस्पति को हल्दी का स्वामी माना जाता है। ऐसे में कुंडली में गुरु की स्थिति को मजबूत करने के लिए एक साफ कपड़े में एक हल्दी की गांठ बांध लें और इसे तकिए के नीचे रख लें। ऐसा करने से बिजनेस, नौकरी में भी अपार सफलता हासिल हो सकती है।