Dhan Prapti Ke Upay: हर व्यक्ति चाहता है कि उसके जीवन में धन-धान्य की कभी कमी न हो। क्योंकि आज के समय में हर छोटी-मोटी जरूरतों को पूरा करने के लिए धन की जरूरत होती है। ज्योतिष शास्त्र अनुसार धन की प्राप्ति में कड़ी मेहनत के साथ-साथ अच्छे भाग्य का भी योगदान होता है। अगर हमारे ग्रह-नक्षत्र पक्ष में न हो तो मेहनत के बावजूद भी सफलता नहीं मिल पाती। तो ऐसे में ज्योतिष में कुछ विशेष उपाए बताए गए हैं जिन्हें अपनाने से धन-धान्य में वृद्धि होने की मान्यता है।
पहला उपाय: लक्ष्मीजी की विधि विधान पूजा करें। माता लक्ष्मी के किसी भी मंत्र का जप बुधवार या शुक्रवार से शुरू करें और रोजाना कमल गट्टे की एक माला जाप करें।
दूसरा उपाय: विष्णुसहस्रनाम तथा श्री सूक्त का नियमित पाठ करने से घर परिवार में धन-धान्य की कभी कमी नहीं होती।
तीसरा उपाय: शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की विधि विधान पूजा करें। उन्हें हल्दी या कुमकुम का तिलक लगाकर गुलाब के फूल अर्पित करें और दूध व गुड़ से बनी मिठाई का भोग लगाएं। माता से सुख समृद्धि की कामना करें।
चौथा उपाय: घर की उत्तर दिशा धन की दिशा मानी जाती है। इस दिशा में तिजोरी रखना फलदायी माना जाता है। उत्तर दिशा में कुबेर यंत्र, मां लक्ष्मी और कुबेर देवता की प्रतिमा रखने से धन में वृद्धि होने की मान्यता है।
पांचवां उपाय: जरूरतमंदों की सहायता करें। दान-पुण्य के कार्यों से देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।
छठा उपाय: घर की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। कहा जाता है जिस घर में साफ-सफाई रहती है वहां मां लक्ष्मी का हमेशा वास रहता है। (यह भी पढ़ें- शुक्र 30 दिसंबर को धनु राशि में करेंगे प्रवेश, इन राशि वालों की किस्मत का खुल सकता है ताला)
सातवां उपाय: घर के मंदिर में सुबह शाम घी का दीपक जलाकर मां लक्ष्मी की आरती जरूर करें। साथ ही शंख बजाएं। मान्यता है ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है। जिससे घर-परिवार के लोगों की तरक्की होती है।
आठवां उपाय: शनिवार के दिन शनि देव की विशेष अराधना करनी चाहिए। शनि चालीसा और हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। शनि ग्रह के मजबूत होने से व्यक्ति खूब तरक्की करता है। (यह भी पढ़ें- ज्योतिष: इन नाम वाली लड़कियां अपने लव पार्टनर के लिए मानी जाती हैं बेहद लकी)
नौवा उपाय: घर में तुलसी का पौधा जरूर रखें और शाम के समय उसके समक्ष घी का दीपक जरूर जलाएं। मान्यता है घर में तुलसी का पौधा रखने से धन-धान्य की कभी कमी नहीं होती।
दसवां उपाय: घर में शमी का पौधा रखना बेहद ही शुभ माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि ये पौधा धन को अपनी तरफ आकर्षित करता है। इस पौधे को लगाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।