Akshay Tritiya 2024: हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया का विशेष महत्व है। हर साल वैशाख मास में शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाता है। इसे आखा तीज भी कहा जाता है। इस दिन मां लक्ष्मी की विधिवत पूजा करने के साथ सोना-चांदी खरीदना शुभ माना जाता है। वहीं दूसरी ओर इस साल अक्षय तृतीया पर काफी शुभ योग बन रहे हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस साल अक्षय तृतीया पर कुछ ग्रहों की युति हो रही है, जिससे शुभ योगों का निर्माण हो रहा है।
बता दें कि अक्षय तृतीया पर सूर्य और शुक्र की मेष राशि में युति हो रही है, जिससे शुक्रादित्य योग का निर्माण हो रहा है। इसके साथ ही मीन राशि में मंगल और बुध की युति से धन योग, शनि अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में होने से शश योग और मंगल अपनी उच्च राशि मीन में रहकर मालव्य राजयोग बना रहे हैं। इसके साथ ही वृषभ राशि में चंद्रमा और गुरु की युति से गजकेसरी योग का निर्माण हो रहा है। एक साथ इतने शुभ योग बनने से कुछ राशि के जातकों के जीवन में खुशियां ही खुशियां आएगी और मां लक्ष्मी की कृपा से खूब धन-संपदा की प्राप्ति होगी। आइए जानते हैं अक्षय तृतीया पर किन राशियों की चमकेगी किस्मत…
मेष राशि (Mesh Zodiac)
मेष राशि के जातकों के लिए अक्षय तृतीया का दिन किसी वरदान से कम साबित नहीं होगा। मां लक्ष्मी की कृपा से हर क्षेत्र में सफलता हासिल हो सकती है। इसके साथ ही लंबे समय से रुके काम पूरे होने के साथ-साथ धन-धान्य की बढ़ोतरी होगी। परिवार के बीच लंबे समय से चली आ रही परेशानी समाप्त हो सकती है। भाई बहन के साथ अच्छा समय बीतेगा। इसके साथ ही वाहन, संपत्ति, प्लांट आदि खरीदने का सपना पूरा हो सकता है। बिजनेस में निवेश करना लाभकारी सिद्ध हो सकता है। मां लक्ष्मी की कृपा से आपको दिन दुगनी रात चौगुनी सफलता हासिल हो सकती है। संतान की ओर से भी कोई शुभ समाचार मिल सकता है।
वृषभ राशि (Vrishbha Zodiac)
अक्षय तृतीया का दिन इस राशि के जातकों के लिए काफी अच्छा साबित हो सकती है। इस राशि में गजकेसरी योग का निर्माण हो रहा है। इसके साथ ही धन और अन्य योग इस राशि के जातकों के लिए काफी लाभकारी सिद्ध हो सकते हैं। मां लक्ष्मी की कृपा से भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। नौकरीपेशा लोगों को उनके काम की प्रशंसा मिलेगी और उच्च अधिकारी प्रसन्न होकर पदोन्नति या फिर कोई बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकते हैं। अगर निवेश करने की सोच रहे हैं, तो इस अवधि में करना लाभकारी सिद्ध हो सकता है। बिजनेस करने वालों को भी खूब धन लाभ मिल सकता है। नया बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं, तो इस अवधि में लाभकारी सिद्ध हो सकता है। पुराने निवेश में आपको अब लाभ मिल सकता है। संतान की ओर से भी कोई खुशखबरी मिल सकती है। इसके साथ ही आय के नए स्त्रोत खुलेंगे और बचत करने में भी कामयाब रहेंगे।
मीन राशि (Meen Zodiac)
अक्षय तृतीया का दिन मीन राशि के जातकों के लिए भी काफी लाभकारी सिद्ध हो सकता है। हर काम में सफलता हासिल होगी। इसके साथ ही भाग्य का पूरा साथ मिलेगा, जिससे कम मेहनत करने पर अधिक सफलता हासिल होगी। परिवार के साथ अच्छा वक्त बीतेगा। ऑफिस का माहौल आपके अनुकूल रहने वाला है। सहकर्मियों के साथ अच्छी बनेगी। इसके साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों के सहयोग से अपने लक्ष्य को पाने में सफल हो सकते हैं। आकस्मिक धन लाभ के भी योग बन रहे हैं।
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।